Present Perfect Continuous Tense in Hindi - Rules, Examples, Exercise

"Present Perfect Continuous Tense" का हिंदी में अर्थ होता है - पूर्ण अपूर्ण वर्तमान काल। इस काल के वाक्यों से हमें यह बोध होता है की वर्तमान में कोई कार्य भूतकाल से ही किसी समय से होता आ रहा है। इस tense के क्रिया के अंत में ता रहा है/ती रही है/ते रहे हैं/रहा है/रही है/रहे हैं इत्यादि होते हैं। इस प्रकार के ज्यादातर वाक्यों में भूतकालिक समयसूचक शब्द निहित होते हैं। इस tense के अंग्रेजी वाक्यों में have/has been एवं for और since का प्रयोग किया जाता है।

Present Perfect Continuous Tense Examples in Hindi to English Translation:-

  • मैं चार घंटो से दौड़ रहा हूँ। ➔ I have been running for four hours.
  • मैं सुबह से इंतजार कर रही हूँ। ➔ I have been waiting since morning.
  • वह बचपन से प्रयास कर रहा है। ➔ He has been trying since childhood.

"Present Perfect Continuous Tense in Hindi - Rules, Examples and Exercise" यह Present Tense का चौथा और आखरी भाग है। इसके बाद हमलोग Past Indefinite Tense का अध्ययन करेंगे। इस आर्टिकल में हमलोग सीखेंगे की Present Perfect Continuous Tense का प्रयोग कब और कैसे करना है। हम इनके अनुवाद के नियम और वाक्यों की पहचान करना सीखेंगे।

Present Perfect Continuous Tense in Hindi - Rules, Examples and Exercise


Present Perfect Continuous Tense की पहचान

हिंदी में इस टेंस को हिंदी में पूर्ण अपूर्ण वर्तमान काल कहा जाता है। इस प्रकार के वाक्यों में समयसूचक शब्द मौजूद होता है। जैसे- दो घंटे से, दिसंबर से, एक साल से, बहुत पहले से, कुछ दिनों से इत्यादि।

Present Perfect Continuous Tense के क्रिया से यह बोध होता है की कार्य Past या अतीत में शुरू हुआ है और अभी भी जारी है।

पहचान

पहचान उदाहरण
हिंदी वाक्य की जिन क्रियाओं के अंत में ता रहा है/ ती रही है/ते रहे है/ते रहे हो इत्यादि आये तो उनका अनुवाद Present Perfect Continuous Tense में होता है।
मैं सोता रहा हूँ।
I have been sleeping.
यदि हिंदी क्रियाओं के अंत में रहा हूँ/रही/हूँ/रहे हो इत्यादि आये और इसके पहले समय सूचक शब्द हो,तब इनका अनुवाद Present Perfect Continuous Tense में होता है।
मैं दो घंटे से सो रहा हूँ।
I have been sleeping for two hours.

Present Perfect Continuous Tense के साथ have/has been का प्रयोग

Present Perfect Continuous Tense की कर्ता के साथ have been या has been का प्रयोग किया जाता है। इनका प्रयोग वैसा ही है जैसे आप कर्ता के साथ have और has का प्रयोग करते है। आप किये गए लिंक पर क्लिक कर के इसके बारे में विस्तार से जान सकते है। Been का प्रयोग सभी के साथ होगा आपको केवल have और has का प्रयोग सीखना है।

नीचे एक सारणी की गयी है जिसमे संक्षिप्त रूप से have been और has been का करता के साथ प्रयोग को दर्शाया गया है।

Present Perfect Continuous Tense in Hindi use of have/has been

कर्ता के अनुसार Have been और Has been का प्रयोग

कर्ता कर्ता की प्रकृति Have OR has
I First person, singular I have been
You Second person, both (singular and plural) You have been
They Third person, plural They have been
The girls Third person, plural The girls have been
The girl Third person, singular The girl has been
He Third person, singular He has been
She Third person, singular She has been
It Third person, singular It has been
Manoj Third person, singular Manoj has been
Manoj and Ramesh Third person, plural Manoj and Ramesh have been
You and I First and Second person, plural You and I have been
We First person, plural We have been
The child Third person, singular The child has been
The children Third person, plural The children have been
The teacher Third person, singular The teacher has been
The Teachers Third person, plural The teachers have been

Present Perfect Continuous के साथ For और Since का प्रयोग

जैसे की Present Perfect Continuous में वाक्यों के साथ कई बार भूतकालिक समयसूचक भी होते हैं जिनसे हमें समय का पता चलता है। इसे दर्शाने के लिए हमलोग For और Since का प्रयोगकरते हैं। इस सन्दर्भ में For और Since का अर्थ होगा 'से।'

Since and For अर्थ Use
Since से Duration of Time के लिए
For से Starting Point of Time के लिए

उदहारण
  • मैं चार घंटे से खेल रहा हूँ। - Duration of time.
  • मैं मार्च से कोशिश कर रहा हूँ। - Point of time.
  • मैं एक साल से इंतजार कर रहा हूँ। - Duration of time.
  • मैं 4 बजे से पढ़ रहा हूँ। - Point of time.
अब तक हमने इसके अर्थ को जाना इस आर्टिकल में हम इसके बारे में केवल इतना ही जानेगें। यदि आप विस्तार से For और Since का प्रयोग पढना चाहते हैं तो लिंक पर जायें।

Present Perfect Continuous Tense के साथ Verb का प्रयोग

Present Perfect Continuous Tense के साथ verb के चौथे रूप का प्रयोग किया जाता है। verb को चौथे रूप में बदलने के लिए इसके साथ ing को जोड़ दिया जाता है। जैसे -
  • do + ing = doing.
  • play + ing = playing.
  • sell + ing = selling.
use of verb in present perfect tense

Present Perfect Continuous Tense Sentences in Hindi (Affirmative)

Structure
Subject + have/has + been + V4 + Complement

उदाहरण
  • मैं पढता रहा हूँ।
    • I have been reading.
  • वह दौड़ता रहा है।
    • He has been running.
  • वह गाती रही है।
    • She has been singing.
  • मैं 6 वर्षों से रह रहा हूँ।
    • I have been living for 6 years.
  • वह 2005 से रह रहा है।
    • He has been living since 2005.
  • वह टहलता रहा है।
    • He has been walking.
  • वह सुबह से टहल रहा है।
    • He has been walking since morning.
  • हमलोग 15 सालों से दोस्त रहे है।
    • We have been friends for 15 years.
  • वह पिछले सोमवार से लापता है।
    • He has been missing since last Monday.
  • हमलोग कई सालों से संघर्ष कर रहे है।
    • We have been struggling for several years.

Negative Sentences of Present Perfect Continuous Tense

Structure
Subject + have/has + not + been + V4 + Complement

OR

Subject + haven't/hasn't + been + V4 + Complement

उदाहरण
  • वह एक महीने से पढाई नहीं कर रहा है।
    • He has not been reading for 1 month.
    • He hasn't been reading for 1 month.
  • वह 15 साल से इस गाँव में नहीं रह रहा है।
    • He has not been living in the village for 15 years.
    • he hasn't been living in the village for 15 years.
  • तुम सुबह से काम नहीं कर रहे हो।
    • You have not been working since morning.
    • You haven't been working since morning.
  • अजय सालों से अपने माता पिता की सेवा नहीं कर रहा है।
    • Ajay has not been serving his parents for years.
    • Ajay hasn't been serving his parents for years.
  • मैं अभी से परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहा हूँ।
    • I have not been preparing for the examination since then.
    • I haven't been preparing for the examination since then.
  • रोहन आधे घंटे से हल्ला नहीं कर रहा है।
    • Rohan has not been making a noise for half an hour.
    • Rohan hasn't been making a noise for half an hour.
  • वे लोग जनवरी से व्यायाम नहीं कर रहे है।
    • They have not been doing exercise since January.
    • They haven't been doing exercise since January.

Interrogative Sentences of Present Perfect Continuous Tense

Structure
Question Word + have/has + subject + been + v4 + Complement

उदाहरण
  • पूजा तीन दिन से क्या पढ़ रही है?
    • What has Pooja been reading for three days?
  • वह क्या करता रहा है?
    • What has he been doing?
  • तुमलोग 5 बजे से क्या कर रहे हो?
    • What have you been doing since 5 O'clock?
  • सरकार सालों से क्या कर रही है?
    • What has the government been doing for years?
  • तुम एक महीने से कहाँ रह रहे हो?
    • Where have you been living for a month?
  • वह शाम से क्यों सो रहा है?
    • Why has he been sleeping since evening?
  • तुम चार दिनों से क्या कर रहे हो?
    • What have you been doing for four days?
  • तुम एक हफ्ते से क्या कर रहे हो?
    • What have you been doing for weeks?
  • वह कब से मेरा इंतजार करता रहा है?
    • Since when has he been waiting for me?

    WH-Question Sentence ('क्या' से शुरू होने वाले वाक्य)

    Structure
    Have/Has + Subject + been + V4 + complement

    उदाहरण
    • क्या आप सुबह से पढ़ रहे हैं?
      • Have you been reading since morning?
    • क्या तुम 10 साल से यहाँ रह रहे हो?
      • Have you been living here for 10 years?
    • क्या वह 2020 से परीक्षा की तैयारी कर रहा है?
      • Has he been preparing for the examination since 2020?
    • क्या अजय 9 बजे से व्यायाम कर रहा है?
      • Has Ajay been doing exercise since 9 O'clock?
    • क्या तुम सिर्फ 1 साल से अपने माता-पिता की सेवा कर रहे हो?
      • Have you been serving your parents only for 1 year?

    Negative Interrogative Sentence

    Structure
    Question word + have/has + Subject + not + been + V4 + complement

    OR

    Question word + haven't/hasn't + Subject + been + V4 + complement
    (For Yes-No Type)
    Have/Has + Subject + not + been + V4 + complement

    OR

    Haven't/Hasn't + Subject + been + V4 + complement

    उदाहरण
    • क्या मैं 2020 से प्रयागराज में नहीं रह रहा हूँ?
      • Have I not been living in Paryagraj since 2020?
      • Haven't I been living in Paryagraj since 2020?
    • तुम एक साल से क्या नहीं कर रहे हो?
      • What have you not been doing for a year?
      • What haven't you been doing for a year?
    • क्या उसे चार दिनों से बुखार नहीं हो रहा है?
      • Has he not been suffering from a fever for four days?
      • Hasn't he been suffering from a fever for four days?
    • क्या तुम कल रात से नोटबुक नहीं बना रहे हो?
      • Have you not been making notebooks since yesterday night?
      • Haven't you been making notebooks since yesterday night?
    • आपका पति एक घंटे से बोल क्यों नहीं रहा है?
      • Why has your husband not been talking for an hour?
      • Why hasn't your husband been talking for an hour?
    • क्या सुबह से हवा नहीं चल रही है?
      • Has the wind not been blowing since morning?
      • Hasn't the wind blowing since morning?
    • क्या मैं सालों से आपकी मदद नहीं कर रहा हूँ?
      • Have I not been helping you for years?
      • Haven't I been helping you for years?
    • तुम 6 बजे से क्यों नहीं पढ़ रहे हो?
      • Why have you not been reading since 6 O'clock?
      • Why haven't you been reading since 6 O'clock?
    • बच्चे 4 बजे से क्यों नहीं खेल रहे हैं?
      • Why the children have not been playing since 4 O'clock?
      • Why the children haven't been playing since 4 O'clock?

    Present Perfect Continuous Tense Exercises in Hindi

    Translate into English:-
    1. वह गाड़ी खरीदने कहाँ जा रहा है?
    2. आप वहां कब से नहीं जा रहे हैं?
    3. तुम क्या करते आ रहे हो?
    4. मैं हमेशा सोता रहा हूँ।
    5. वह 2020 से इस शहर में नहीं रह रहा है।
    6. रमेश मंगलवार से काम कर रहा है।
    7. वह नाचता रहा है।
    8. मैं पिछले साल से परीक्षा की तैयारी कर रहा हूँ।
    9. वह सुबह से टहल रहा है।
    10. बच्चे शाम से हल्ला कर रहे हैं।
    11. तुम सुबह से गड्ढा क्यों खोद रहे हो?
    12. क्या वह हमेशा से रोता रहा है?
    13. वह बहुत सालों से पी रहा है।
    14. तुम 6 सालों से परिश्रम कर रहे हो।

    Next Post Previous Post
    No Comment
    Add Comment
    comment url