Preposition in Hindi - Meaning, Definition, Rules and Examples

Preposition को हिंदी में 'संबंध सूचक' या 'पूर्वसर्ग' कहा जाता है। यह वाक्य में कर्ता और preposition के बाद प्रयोग हुए शब्द के बीच स्थान, समय, दिशा, संबंध आदि का संदर्भ दिखाने वाले शब्द होते हैं। Prepositions से हमे पता चलता है कि वाक्य में विभिन्न भागों के बीच कैसा संबंध है। जैसे:-

  • I was under the table. 
Under का अर्थ होता है, नीचे। इस वाक्य में कर्ता है, I और Preposition के बाद का शब्द है, the table. अब ध्यान दें की इस वाक्य में subject और table के बीच स्थान का संबंध है। चूंकि subject table के नीचे है इसलिए Preposition, under का प्रयोग हुआ है, अगर ऊपर होता तो above का प्रयोग होता।

Preposition का उपयोग विभिन्न प्रकार से किया जा सकता है। इसका सही से प्रयोग करने के लिए कुछ नियम और विधियाँ होती हैं, जो हमें बताते हैं कि किस preposition को कैसे प्रयोग करना है। जैसे, above और over दोनो का अर्थ ऊपर होता है लेकिन इनके तात्पर्य अलग होते हैं।

इस लेख में, हम Preposition का अर्थ, परिभाषा और नियमों के साथ-साथ इनके प्रयोग और उदाहरणों को भी जानेंगे। इससे हम Preposition का सही उपयोग सीखेंगे और अंग्रेजी भाषा में इसका उपयोग कैसे किया जाता है, इसे समझेंगे।

Introduction of Preposition in Hindi
Preposition in Hindi - Meaning, Definition, Rules and Examples

Preposition in Hindi with examples

Preposition का संबंध किसी वाक्य में उसके बाद आने वाले शब्द के साथ होता है। आम तौर पर अंग्रेज़ी में यह किसी संज्ञा या सर्वनाम के पहले आता है। 

उदाहरण (Examples)
  1. मोबाइल बिस्तर पर है।  ➔ The mobile is on the bed.
  2. वह मुझे प्यारा है।  ➔ He is dear to me.
  3. मैं बस का इंतजार कर रहा हूँ। ➔ I am waiting for the bus.
ऊपर दिए गए वाक्यों में तीन "prepositions" का प्रयोग हुआ है - "On", "To" और "For",  इन शब्दों को हम वाक्य का ब्रेक पॉइंट (break point) भी कह सकते हैं। अब हम इन वाक्यों को एक-एक कर समझने का प्रयास करेंगे, जिससे आप preposition का महत्व समझ पाएंगे।

Explanations For The Examples of Preposition

  1. पहले वाक्य में मोबाइल का बिस्तर पर होने की बात कही जा रही है। इस वाक्य में अगर हम 'on' शब्द को हटा दे तो इसका अर्थ होगा - The mobile is the bed. (मोबाइल बिस्तर है।) आपने देखा की कैसे एक छोटा सा शब्द हट जाने से पुरे वाक्य का अर्थ ही बदल जाता है। इस प्रकार on शब्द मोबाइल की स्थिति को बिस्तर से जोड़ने का कार्य कर रहा है।
  2. दुसरे वाक्य में 'To का प्रयोग' हुआ है। To के माध्यम से he और me के बीच संबंध को दर्शाया गया है। वैसे to का अर्थ होता है इंगित करना, दिए गए वाक्य में कर्ता खुद की तरफ ही इशारा कर रहा है जो एक संबंध का भाव है और इसे to के माध्यम से दर्शाया गया है। आप 'to' के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो HindiMadhyam पर एक लेख पहले से ही प्रकाशित किया जा चूका है।
  3. तीसरे वाक्य में कर्ता और noun (बस) के बीच क्रियात्मक संबंध (इंतजार करना) को दर्शाने के लिए for का प्रयोग किया गया है, जिसका अर्थ है 'के लिए।'
Preposition in Hindi - Meaning, Definition, Rules and Examples
Preposition in Hindi with examples

Preposition Meaning in Hindi With Examples | Definition

Definition in Hindi
सामान्य व्याकरण सिद्धांतों के अनुसार, Preposition एक शब्द है जो सामान्यत: एक संज्ञा (noun) या सर्वनाम (pronoun) के पहले आता है और उस संज्ञा या सर्वनाम का वाक्य के दूसरे तत्व के बीच संबंध स्थापित करता है, जो की स्थान, समय, दिशा या अन्य संबंध हो सकते हैं। इनके कुछ उदाहरणों में "in", "on", "for", "above", "below" आदि शामिल हैं। 

Definition in English
A preposition, according to general grammar principles, is a word that typically precedes a noun or pronoun and establishes a relationship between that noun or pronoun with another element in the sentence, indicating location, time, direction, or other relationships. Common examples include "in," "on," "for," "under," "above," "below" etc.

Examples
  • कुत्ता घर के अंदर है।  ➔ The dog is inside the house.
  • बच्चा कुएँ के पास खेल रहा है। ➔ The child is playing near the well.
  • मैं टेबल के निचे छिपा था। ➔ I hid under the table.
  • पेन डेस्क के ऊपर है। ➔ The pen is on the desk.
  • पुस्तक बुक शेल्फ के पीछे है। ➔ The book is behind the bookshelf.
इस वाक्यों में inside, near, under, on और behind ये सभी Prepositions हैं, जिनके संबंध क्रमशः house, well, table, desk और bookshelf से हैं। 

List of Prepositions With Their Meaning

behind (के पीछे) without (के बिना) till (तक)
into (में, अंदर) **गति की अवस्था में through (के द्वारा) within (भीतर)
since (से, के बाद) with (के साथ) via (से, के रास्ते)
in (में) around (आस-पास) before (के पहले)
from (से) outside (बाहर) for (के लिए)
at (में, पर) among (के बीच) upon (के ऊपर)
during (के दौरान) opposite (के सामने) along (साथ में)
up (ऊपर) on (पर) **सटा हुआ by (के द्वारा)
against (के सामने) under (नीचे) inside (के अंदर)
towards (की तरफ़) until (तक) below (के नीचे)
about (के बारे में) beyond (से परे) over (के ऊपर)
after (के बाद) of (का, की, के) off (से दूर)
beside (बगल में) above (से ऊपर) between (के बीच)

Preposition Rules in Hindi | Use of Preposition

अंग्रेजी भाषा में महारत हासिल करने के लिए Preposition के नियमों को समझना एक आधारभूत प्रक्रिया है। Preposition ब्रिज (bridge) की तरह कार्य करते हैं, जो एक वाक्य में विभिन्न तत्वों को जोड़ते हैं और उनके बीच संबंधों को स्पष्ट करते हैं। 

विचारों को सटीक और प्रभावी ढंग से व्यक्त करने के लिए preposition का ज्ञान आवश्यक है। Preposition in Hindi के इस खंड में हमलोग कुछ preposition शब्दों के प्रयोग (Usage) और उनके उदाहरणों (Examples) का अध्ययन करेंगे। 

इस रूपरेखा में आपको उन्ही preposition के बारे में जानकारी दी गई है, जिनके प्रयोग में लोग सबसे ज्यादा कन्फ्यूज रहते है। अन्य preposition (ऊपर दी गई सूची) को आप हिंदी में उनके अर्थ अनुसार as it is use कर सकते है।

About (के बारे में, के लगभग)

"About" का प्रयोग किसी विषय के बारे में जानकारी या संबंध को दिखाने के लिए होता है। यह संदर्भ या सम्बंध को बयान करता है, जैसे कि "मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता।  ➔ I know nothing about it."

इसके अलावा, "About" का प्रयोग किसी वस्तु के आसपास के स्थान को बताने के लिए भी किया जा सकता है, जैसे कि "उसका घर यहाँ से लगभग दो किलोमीटर दूर है। ➔ His home is about 2 km from here."

यह शब्द अवस्था, स्थिति, या समय के संदर्भ में भी प्रयोग किया जा सकता है, जैसे कि

  •  हमें चंद्रयान-3 के बारे में जानकारी चाहिए। ➔ We need information about Chandryan-3.
कुछ कार्यों की अवस्था ऐसी होती है की उसमे कुछ ही क्षण बाद बदलाव होने वाला होता है। जैसे,

  • "ट्रेन खुलने ही वाली है। ➔ The train is about to start.
ऐसे वाक्यों में हमलोग About के तुरंत बाद to का प्रयोग करते है। 

Examples
  • ट्रेन खुलने ही वाली है।  ➔ The train is about to start.
  • मैं तुम्हारे बारे में जानता हूँ। ➔ I know about you.
  • वह लगभग छः फुट लंबा है। ➔ He is about 6 feet tall.
  • पानी ख़त्म होने वाला है। ➔ The water is about to run out.

Above ( के ऊपर, से ऊपर )

Above का प्रयोग "से ऊपर" के सन्दर्भ में किया जाता है। इसका प्रयोग स्थिति के भाव को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। यदि हम किसी वस्तु के सन्दर्भ में बात करते है तो दोनों आपस में सटा हुआ नहीं होना चाहिए।

उदाहरण
  • पतंग पार्क के ऊपर से उड़ी। ➔ The kite flew above the park.
  • सूरज बदल के ऊपर होता है। ➔ The sun is above the clouds.
  • पंक्षी पेड़ के ऊपर उड़ रहे हैं। ➔ The bird is flying above the tree.
  • रात में तारे हमारे ऊपर टिमटिमाते हैं। ➔ The stars twinkle above us at night.
  • बल्ब मेरे सिर के ऊपर लटक रहा है। ➔ The bulb is hanging above my head.

After ( के बाद, के पीछे)

After का प्रयोग सामान्य रूप में "के बाद" के लिए किया जाता है। "के पीछे" के रूप में इसका प्रयोग तब किया जाता है, जब एक क्रिया के बाद दूसरी क्रिया शुरू हो। इसका समानार्थी शब्द "behind" का अर्थ भी "के पीछे" होता है लेकिन इसका प्रयोग इस बात को दर्शाता है की कोई कार्य किसी के बाद न होकर स्वतंत्र रूप से होता है।

  • शनिवार के बाद रविवार आता है। ➔ Sunday comes after Saturday.
  • मेरे पीछे कौन भाग रहा है ? ➔ Who is running after me?
  • मैं तुम्हारे सोने के बाद खाऊंगा। ➔ I will eat after you sleep.
  • अपना होमवर्क खत्म करने के बाद मैं खेलूँगा। ➔ I will play after I finish my homework.
  • मैं तुम्हारे पीछे दौड़ रहा था। ➔ I was running after you.

Against ( के विरुद्ध, के खिलाफ )

  • मैं तुम्हारे विरुद्ध खड़ा नहीं रहूँगा। ➔ I will not stand against you.
  • भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। ➔ India will play against Pakistan.
  • मैं किसी के भी खिलाफ नहीं हूँ। ➔ I am not against anyone.
  • यह नियम के विरुद्ध है। ➔ This is against the rule.
  • कोई भी मोदी के खिलाफ वोट नहीं देगा। ➔ No one will vote against Modi.

Among & Between ( के बीच )

Among का प्रयोग दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं के साथ होता है। अगर केवल दो व्यक्ति या वस्तु हो तो between का प्रयोग करें।

उदाहरण
  • वह उपलब्ध घड़ियों में से सबसे अच्छा चुनने की कोशिश कर रहा था।  ➔ He was trying to choose the best watch among available ones.
  • रमेश अपने दोस्तों में सबसे बुद्धिमान है। ➔ Ramesh is the most in intelligent among his friends.
  • कायरों के बीच बहादुरी से खड़े होना अच्छे नेता की पहचान है। ➔ Standing brave among the timid is the sign of good leader.
  • हम दोनों के बीच अच्छी समझ है। ➔ There is good understanding between us.
  • गेंद मेरे पैरो के बीच से निकल गया। ➔ The ball passed between my legs.

Along (साथ ही, के बगल में, के सामानांतर)

शिक्षक अपने विद्यार्थीयों के साथ आये। ➔ The teacher came along with his students.
मकई के फसल के साथ घांस भी लंबे हो रहे थे। ➔ Grass were growing tall along with maze corps.
मैं रेल पटरी के किनारे टहल रहा था। ➔ I was walking along the railway track.

At ( में, पर )

At का प्रयोग निश्चित समय के लिए किया जाता है। 
उदाहरण
  • कक्षा नौ बजे शुरू होती है। ➔ The class starts at 9.00.
  • वह पाँच बजे घर आया। ➔ He came home at five o’clock.
छोटे शहर या गाँव के लिए at तथा बड़े शहरों के लिए in का प्रयोग किया जाता है। 
उदाहरण
  • मैं दिल्ली में रहता हूँ। ➔ I live in Delhi.
  • वह धनबाद में रहता है। ➔ He lives at Dhanbad.

Before (पहले, सामने)

Before का प्रयोग समय के क्रम को दर्शाने के लिए किया जाता है। हांलाकि इसका प्रयोग 'सामने' के अर्थ में भी हो सकता है जैसे,

  • He stood before the judge. ➔ वह जज के सामने खड़ा हो गया।
इस वाक्य के कहने का तात्पर्य है की पहले वह खड़ा हुआ फिर जज ने कोई करवाई की होगी या अपना काम शुरू किया होगा।  क्रोनोलॉजी को समझिये। इसका प्रयोग after के विपरीत जैसा है।

सामने के लिए हमलोग ज्यादातर 'front' शब्द का प्रयोग करते हैं। फिजिकल पोजीशन को दर्शाने के लिए front का ही प्रयोग होगा। यदि वाक्य में कोई chronology या समय के क्रम का भाव हो तभी हमलोग before का प्रयोग करते हैं। 

उदाहरण
  • 8 के पहले 7 आता है। ➔ 7 comes before 8.
  • मैं सोने से पहले तुम्हे कॉल करूँगा। ➔ I'll call you before falling sleep.
  • वह डॉक्टर के सामने खड़ी हो गयी। ➔ She stood before the doctor.

Note: She stood before the doctor और She stood in front of the doctor दोनों ही सही है लेकिंन दोनों के भावार्थ में अंतर है। 

Behind ( के पीछे)

  • वह मेरे पीछे बैठी थी।  ➔ she was sitting behind me.
  • इस अपराध के पीछे एक मास्टरमाइंड था। ➔ There was a mastermind behind this crime.
  • मैं तुम्हारे पीछे दौड़ रहा हूँ। ➔ I am running behind you.

Below ( के नीचे, से नीचे)

  • मैं एक पुल के नीचे हूँ। ➔ I am below a bridge.
  • अगर तापमान 0 डिग्री के नीचे गिरा तो पानी जम जायेगा। ➔ Water will freeze if temperature goes below 0 degree.
  • चाभीयां अख़बार के नीचे हैं। ➔ The keys are below the newspaper.

Beside & Besides

Beside का अर्थ है बगल में या समीप में जबकि besides का प्रयोग 'अतिरिक्त/अलावा' के अर्थ में किया जाता है.

उदाहरण
  • वह मेरे बगल में बैठ गई। ➔ She sat beside me.
  • मैं बिस्तर पर अपने भाई के बगल में सो रहा था। ➔ I was sleeping on bed beside my brother.
  • तुम्हारे सिवा मुझे कोइ भी कॉल नहीं करता है। ➔ No one calls me besides you.
  • बस का इंतजार करने के अलावा कुछ भी करने को नहीं है। ➔ There's nothing else to do besides waiting for the bus

By ( द्वारा, के पास, तक, से, मे )

  • मैं ट्रेन से स्कूल जाता हूँ।  ➔ I go to school by train.
  • वह जहाज से आया। ➔ He came by plane.
  • मैं रेस्तरां से खाना मँगवाता हूँ। ➔ I order food by restaurant.
  • तुम्हारा दोस्त कार से आया है। ➔ Your friend came by car.
  • मैं अपने आप से खुश हूँ। ➔ I am happy by myself.
  • मैं 5 बजे तक अपना काम खत्म कर लूंगा। ➔ I'll finish my work by 5 o'clock.

For ( के लिए )

  • यह तुम्हारे लिए है। ➔ This is for you.
  • उसने मेरे लिए कुछ नहीं किया है। ➔ He has done nothing for me.
  • मैं अपने परिवार के लिए काम करता हूँ। ➔ I work for my family.
  • मैं सब्जी लेने के लिए बाज़ार गया। ➔ I went to the market for vegetables.

For का प्रयोग Perfect Tense में समय की अवधि (Period of Time) व्यक्त करने के लिए भी किया जाता है। जैसे – तीन घंटे से, दो दिनों से, चार महीनों से, पाँच वर्षों से वगैरह। इसके लिए आप HindiMadhyam पर उपलब्ध आर्टिकल 'Use of For and Since' को पढ़ सकते हैं। 
  • मैं दो घंटो से खेल रहा हूँ। ➔ I have been playing for two hours.
  • मैं 5 वर्षो से कड़ी मेहनत कर रहा हूँ। ➔ I have been working hard for 5 years.

From ( से, ओर से )

  • मैं दक्षिण भारत से आया हूँ। ➔ I came from south India.
  • इंटरनेट आपको कहीं से भी अंग्रेजी सीखने में मदद करता है। ➔ Internet helps you to learn English from anywhere.
  • हवा पूरब से आ रही है। ➔ The wind is coming from east.
  • मैं बुखार से पीड़ित हूँ। ➔ I am suffering from fever.
  • वह आटे से रोटी बनती है। ➔ She makes bread from flour.

In ( में, भीतर )

  • मैं भारत में रहता हूँ। ➔ I live in India.
  • वह सुबह में टहलने के लिए जाती है। ➔ She goes for a walk in the morning.
  • वे लोग क़र्ज़ में हैं। ➔ They are in debt.
  • बच्चा कमरे के अन्दर है। ➔ The child is in the room.
  • सप्ताह में साथ दिन होते हैं। ➔ There are seven days in a week.

Into (में)

Into का अर्थ भी "में" ही होता है लेकिंन इसका प्रयोग अलग है। बाहर से अन्दर जाने या एक वस्तु से दूसरी वस्तु में बदलने के भाव के लिए into का प्रयोग किया जाता है। इसका प्रयोग स्थिति में परिवर्तन होने पर भी किया जाता है।

मान लीजिये की कोई कुँए में गिर गया, तो हिंदी में हम इसे कहेंगे "वह कुँए में गिर गया", इस वाक्य में बहार से अन्दर की और गति कर के जाने का भाव प्रयुक्त है इसलिए यहाँ पर 'में' के लिए in का प्रयोग न होकर into का प्रयोग होगा। जैसे:-

  • He fell in the well. (incorrect)
  • He fell into the well. (correct)
उदाहरण
  • वह सीधे मेरे केबिन में आया। ➔ He came straight into my cabin. (गति का भाव)
  • नरेन्द्र मोदी 2014 में सत्ता में आया। ➔ Narendra Modi came into power in 2014. (स्थिति में परिवर्तन)
  • ऊष्मा ठोस को द्रव में बदल देती है। ➔ Heat turns solid into liquid. (एक वस्तु से दुसरे वस्तु में बदलने का भाव)

Inside ( के अंदर, के भीतर )

  • कमरे के अंदर कौन है ? ➔ Who is inside the room?
  • बक्से के अन्दर क्या है। ➔ What is inside this box?
  • में कार के अन्दर था। ➔ I was inside the car.

Of ( का, की, के, से )

'Of' को एक पूरक अव्यय (preposition) के रूप में प्रयोग किया जाता है जो आपसी संबंध, संपत्ति, स्वामित्व, या योजना को दर्शाने के लिए होता है। यह दो वस्तुओं के संबंध को स्पष्ट करता है, जैसे "The color of the sky."

'Of' आपसी संबंध को दिखाने के लिए प्रयोग किया जाता है, जैसे "friend of mine", इस प्रकार, 'Of' का हिंदी में "का" या "की" के रूप में अनुवाद किया जा सकता है। 

उदाहरण
  • आसमान का रंग नीला होता है। ➔ The colour of the sky is blue.
  • कुत्ते की पूंछ टेढ़ी होती है। ➔ The tail of the dog is bent.
  • वह मेरी दोस्त है। ➔ She is a friend of mine.
  • केक का स्वाद मजेदार था।  ➔ The taste of the cake was delicious.
  • भारत की राजधानी नई दिल्ली है।  ➔ The capital of India is New Dehli.

Errors and Mistakes: Preposition in Hindi

Interrogative Pronoun

आम तौर पर Preposition का प्रयोग किसी Noun या Pronoun के पहले होता है। लेकिन जब Object के रूप में कोई प्रश्नवाचक सर्वनाम (interrogative pronoun) हो तो preposition वाले शब्द को वाक्य के अंत में रखा जाता है। जैसे:
  • तुम कहाँ से आ रहे हो? (भाव: you are coming, from where?) इस वाक्य को हमलोग इस प्रकार से ट्रांसलेट करेंगे- Where are you coming from?
उदाहरण
  • वह किसके लिए रो रहा है? ➔ Who is she crying for ?
  • तुम किसके साथ सोये थे? ➔ Who did you sleep with?
  • तुम क्या ढूँढ रहे हो? ➔ What are you looking for?

Relative Pronoun 'That'

अगर वाक्य में relative pronoun 'that' प्रयुक्त हो तो preposition को वाक्य के अंत में रखा जाता है.

उदाहरण
  • This is the house that I grew up in.
  • She found the keys that she was looking for.
  • This is the city that I fell in love with.
  • I know the shop that he works in.
  • That's the street that the accident happened on.

Words with Dual Roles: Prepositions and Adverbs

कुछ शब्द ऐसे भी हैं, जो किसी वाक्य में Preposition होते है तो किसी अन्य वाक्य में Adverb या Conjunction. जैसे,

Over

Preposition: The cat jumped over the wall. (बिल्ली दीवार के ऊपर से कूद गई।)
Adverb: The plane flew over. (जहाज ऊपर से उड़ गया।)

Under

Preposition: The book is under the table.
Adverb: She hid under when guest came.

Through

Preposition: They walked through the forest.
Adverb: The arrow flew through.

Around

Preposition: They walked around the park.
Adverb: He looked around.

Across

Preposition: She swam across the river.
Adverb: The news spread across.

Up

Preposition: The cat climbed up the tree.
Adverb: He looked up.

Down

Preposition: She came down the stairs. (वह सीढ़ियों से नीचे उतरी।)
Adverb: He fell down. (वह नीचे गिर गया।)

Off

Preposition: The bird flew off the roof. 
Adverb: She jumped off.

अगर आप ऊपर दिए गए उदाहरणों को नही समझ पा रहे हैं या इनमे अंतर नही कर पा रहे हैं तो पहले adverb (क्रियाविशेषण) का अध्ययन करे। Hindimadhyam website पर इस विषय में एक लेख उपलब्ध है और बहुत intresting तरीके से समझाया गया है।

यहां पर आप इतना समझ लीजिए की जिन वाक्यों में preposition का प्रयोग adverb की तरह हुआ है उन वाक्यों में ये शब्द क्रिया की विशेषता बता रहे हैं और इनका संबंध इसके पहले आए हुए शब्द से है। वहीं preposition वाले वाक्यों में इन शब्दों का स्वतंत्र अर्थ है और क्रिया की विशेषता से इनका कोई लेना देना नही है। Preposition का संबंध इसके बाद आने वाले शब्द के साथ होता है।

List of Nouns followed by prepositions

Ability to
Access to
Accommodation in
Account for
Achievement in
Advantage of
Agreement on
Amount of
Answer to
Application for
Approach to
Approval of
Area of
Argument against
Arrival at
Article on
Association with
Attack on
Attempt at
Attention to
Awareness of
Base for
Benefit from
Chance of
Change in
Choice of
Claim to
Class in
Comment on
Commitment to
Comparison with
Concern for
Condition of
Confusion about
Connection to
Consideration for
Contribution to
Control over
Cost of
Course in
Cover for
Creation of
Crime against
Criticism of
Culture of
Danger to
Decision on
Definition of
Degree in
Demand for
Desire for
Development of
Difference between
Difficulty in
Discussion on
Dispute over
Distance from
Distribution of
Effect on
Element of
Emphasis on
Enjoyment of
Environment for
Estimate of
Example of
Experience in
Explanation of
Expression of
Failure of
Fear of
Focus on
Form of
Freedom from
Friend of
Function of
Gain from
Goal of
Growth of
Help with
Idea of
Impact on
Importance of
Improvement in
Increase in
Influence on
Information about
Initiative in
Instruction in
Interest in
Introduction to
Issue of
Knowledge of
Lack of
Level of
Limitation of
Link to
List of
Meaning of
Method of
Opportunity for
Option for
Outcome of
Part of
Participation in
Perception of
Performance in
Possibility of
Practice of
Preference for
Presence of
Pressure on
Prevention of
Problem with
Process of
Production of
Progress in
Promise of
Purpose of
Question about
Reaction to
Reason for
Recognition of
Reduction in
Relationship with
Requirement for
Result of
Return on
Role of
Rule of
Sense of
Significance of
Situation in
Solution to
Source of
Success in
Suggestion for
Support for
Symptom of
Tendency to
Test for
Threat to
Time for
Use of
Variation in
Vision of
Vote for
Way of
Willingness to
Work on
Worry about

List of Verbs Followed by Prepositions

Abide by
Account for
Accuse of
Adapt to
Admit to
Agree on
Apologize for
Apply for
Argue about
Ask for
Assist with
Associate with
Believe in
Belong to
Benefit from
Blame for
Care for
Charge with
Choose from
Combine with
Communicate with
Complain about
Concentrate on
Condemn for
Confess to
Connect to
Consent to
Consider for
Consult with
Contradict with
Contribute to
Control over
Cooperate with
Count on
Deal with
Decide on
Depend on
Describe as
Disagree with
Discuss with
Dispose of
Distinguish between
Dream about
Encourage to
Engage in
Enjoy with
Enquire about
Excel at
Exclude from
Explain to
Familiarize with
Fear of
Focus on
Forbid from
Forgive for
Give up on
Help with
Hope for
Insist on
Interfere with
Introduce to
Involve in
Laugh at
Listen to
Look at
Participate in
Pay for
Prepare for
Prevent from
Provide for
React to
Rely on
Respond to
Result in
Search for
Seize on
Speak to
Struggle with
Subscribe to
Succeed in
Support for
Talk to
Think of
Trust in
Wait for
Worry about

Adjectives Followed by Prepositions

नीचे कुछ adjective शब्द और उनके बाद प्रयोग होने वाले preposition की list दी गयी है
Afraid of
Angry at
Anxious about
Appropriate for
Aware of
Capable of
Careful with
Certain about
Comfortable with
Comparable to
Compatible with
Composed of
Concerned about
Confident in
Consistent with
Content with
Contrary to
Convenient for
Crazy about
Curious about
Dedicated to
Dependent on
Different from
Disappointed in
Disgusted with
Distinct from
Eager for
Enthusiastic about
Equal to
Equivalent to
Essential for
Excited about
Experienced in
Familiar with
Fed up with
Fortunate in
Full of
Focused on
Fond of
Free from
Good at
Grateful for
Guilty of
Happy about
Impressed by
Indebted to
Indifferent to
Interested in
Involved in
Jealous of
Known for
Liable to
Lonely without
Loyal to
Mindful of
Nervous about
Oblivious to
Opposed to
Optimistic about
Pleased with
Preoccupied with
Proud of
Qualified for
Ready for
Relevant to
Responsible for
Satisfied with
Similar to
Skeptical of
Skilled in
Sorry for
Successful in
Surprised at
Suspicious of
Sympathetic to
Tired of
Trained in
Trustworthy in
Unaware of
Unique to
Unprepared for
Upset about
Used to
Valuable to
Varying in
Worried about
Worthwhile for
Worthy of
Zealous about

आपने अभी Preposition के बारे में पढ़ा, Parts of Speech in Hindi और इनके अन्य भेदों के बारे में पढ़ें:-

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url