हिंदीमाध्यम ✎
Translation Rules
and
English Grammar in Hindi

An easy to understand English learning source for native Hindi speakers


अंग्रेजी सीखना मुश्किल हो सकता है, लेकिन एक अच्छे मार्गदर्शन से इसे सफलतापूर्वक सीखा जा सकता है। हमारे English Grammar और Translation के पाठ व्यावहारिक उपयोग (Practical Use) और दैनिक जीवन (Daily Life) की स्थितियों को ध्यान रखते हुए तैयार किए गए हैं, जिससे यह समझने में आसान है।

Homepage HindiMadhyam: Translation Rules and English Grammar in Hindi

हिंदी माध्यम

यदि आपने अपनी शिक्षा हिंदी माध्यम स्कूल से प्राप्त की है या किसी कारणवश आप अंग्रेजी में कमजोर हैं तो हिंदीमाध्यम आपके लिए एक बहुत ही उपयोगी वेबसाइट है। English learning का उद्देश्य चाहे Job Interview, Government Exams या School के Exams हो। आप हिंदी से अंग्रेजी सीखने के लिए इस वेबसाइट पर उपलब्ध Articles की मदद लेंकर, English Grammar और Translation के Rules बहुत आसानी से सीख सकेंगे।
Hindi Madhyam

Tense in Hindi

Tense को हिंदी में काल कहा जाता है. Tense के तीन भेद होते है:-

  1. Present Tense (वर्तमान काल)
  2. Past Tense (भूत काल)
  3. Future Tense (भविष्य काल)

➽➽ टेंस के प्रकार | With Tense Chart

प्रत्येक टेंस के 4 भेद होते है इस प्रकार से हमें कुल 12 टेंस पढने होते है। नीचे प्रत्येक टेंस का नाम और लिंक दिया गया है, लिंक को visit कर आप प्रत्येक टेंस के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Parts of Speech in Hindi

Part of Speech व्याकरण की श्रेणियां हैं जो वाक्यों में शब्दों को उनके कार्य के आधार पर वर्गीकृत करते हैं। इनकी संख्या आठ है. जिसमे Noun (व्यक्ति, स्थान, चीजें), Pronoun (संज्ञा विकल्प), Verb (क्रिया या अवस्था), Adjective (संज्ञा की विशेषता), Adverb (क्रिया, विशेषण या अन्य क्रियाविशेषण की विशेषता), Preposition (संबंध दर्शाना), Conjunction (शब्दों को जोड़ना), और Interjection (मजबूत भावनाओं को व्यक्त करना) शामिल हैं. Part of Speech हमें यह बताते हैं कि शब्द वाक्यों में कैसे काम करते हैं।

क्या Parts of Speech को सिखना जरूरी है?

अंग्रेज़ी व्याकरण में एक नियम है की Proper noun के पहले "The" का प्रयोग नहीं होता है। इस नियम को समझने के लिए आपको पहले यह पता होना चाहिए कि Proper noun किसे कहते है? Proper noun, संज्ञा (noun) का एक भेद है, और noun, Parts of Speech का एक हिस्सा है।

अंग्रेजी में इस प्रकार के कईं नियम जिन्हे समझने के लिऐ Parts of Speech का ज्ञान होना आवश्यक है।

➽➽ Parts of Speech in Hindi: परिभाषा, भेद और उदाहरण


Your Roadmap of Learning

Explore our sitemap to navigate through all the pages and discover the content you're looking for. Ready to Explore?

View Sitemap