Present Perfect Tense In Hindi - Rules, Examples and Exercise

Present Perfect Tense को वर्तमान काल और भूतकाल का मिश्रण कहा जा सकता है। इस tense के अंतर्गत आने वाले वाक्यों में घटना भूतकाल में घटी होती है लेकिन उसे कहा वर्तमान काल में जाता है। Present perfect tense का हिंदी में अर्थ होता है - पूर्ण वर्तमान काल।

Present perfect tense examples in Hindi to English -
  • मैं खाना खा चूका हूँ। (I have eaten) - इस वाक्य में खाने का काम पहले ही हो चूका है लेकिन कहा अभी जा रहा है।
  • रमेश पढ़ चूका है। (Ramesh has read) - इस वाक्य में भी, जब यह कहा जा रहा है तब तक पढने का काम हो चूका है।
यदि हिंदी वाक्यों के क्रिया के अंत में चूका हूँ/ चुके है/ चुकी है इत्यादि आये तो उस वाक्य का अनुवाद Present Perfect Tense में होता है। इस आर्टिकल में पूर्ण वर्तमान काल के नियमों को हिंदी में (Present Perfect Tense Rules in Hindi) समझाया गया है।

present perfect tense in hindi

Present Perfect Tense की पहचान

हिंदी वाक्यों के क्रिया के अंत में यदि "चूका हूँ/चूका है/चुकी है/चुके हो/चुके हैं/ा है/ी है" इत्यादि रहे तो उस वाक्य का अनुवाद present perfect tense में किया जाता है। ऐसे वाक्यों की विशेषता यह रहती है की घटना भूतकाल में घटी होगी लेकिन उसका संबंध वर्तमान काल से होता है।

उदाहरण 1: क्या तुमने पढाई की है? (पहचान: ी है) निश्चित रूप से पढ़ने का कार्य अतीत में हो चूका होगा, लेकिन पूछने वाले का तात्पर्य वर्तमान काल से है। (प्रश्न कर्ता वर्तमान काल में उसकी तैयारी के बारे में जानना चाहता है।)

उदाहरण 2: क्या मेरे भाई को तुमने पीटा है? (पहचान: ा है) इस वाक्य में भी प्रश्नकर्ता या जानना चाहता है की पहले (भूतकाल) में उसके भाई की पिटाई किसने की? और वह अभी (वर्तमान काल में) इस बात का बदला लेना चाहता हो।

उदाहरण 3: मैं खा चूका हूँ। (पहचान: चूका हूँ) कर्ता पहले ही (भूतकाल में) खा चूका है, अब (वर्तमान काल में) वह खाने का इच्छुक नहीं है।

दिए गए उदाहरणों में आपने देखा की कार्य भूतकाल में घटित हो चुकी होती है, परन्तु उसका संबंध वर्तमान काल से होता है।

Present Perfect Tense में Have और Has का प्रयोग

Present Perfect Tense में कर्ता के साथ Have या Has का प्रयोग किया जाता है। यदि कर्ता Third Person और Singular हो तो has का प्रयोग किया जाता है बाकी सभी के साथ have का प्रयोग किया जाता है।

इसे याद रखें का एक सरल तरीका यह है की He/She/It/Name के साथ has का प्रयोग होगा बाकी सभी के साथ have का प्रयोग होगा। नीचे दी गयी सारणी को देखें।

Present perfect tense in hindi

कर्ता के अनुसार Have और Has का प्रयोग

इसे उदाहरण के माध्यम से समझें और ध्यान दें की करता Singular है या Plural .यदि करता singular है तो उसे third person में होना चाहिए तभी has का प्रयोग होगा।

Rule: Third person + singular + has
कर्ता कर्ता की प्रकृति Have OR has
I First person, singular I have
You Second person, both (singular and plural) You have
They Third person, plural They have
The girls Third person, plural The girls have
The girl Third person, singular The girl has
He Third person, singular He has
She Third person, singular She has
It Third person, singular It has
Manoj Third person, singular Manoj has
Manoj and Ramesh Third person, plural Manoj and Ramesh have
You and I First and Second person, plural You and I have
We First person, plural We have
The child Third person, singular The child has
The children Third person, plural The children have
The teacher Third person, singular The teacher has
The Teachers Third person, plural The teachers have

Present Perfect Tense Sentences in Hindi (Affirmative)

वाक्यों का बनावट समझने से पहले आप यह जान ले की इस टेंस में सिर्फ verb के तीसरे form प्रयोग होता है।
आपको केवल have और has का प्रयोग अच्छे से करना है।

Structure
Subject + have/has + V3 + Object

उदाहरण
  • मैं खा चूका हूँ।
    • I have eaten.
  • वह खा चूका है।
    • He has eaten.
  • यह महंगा हो चूका है।
    • It has become costly.
  • अजय सो चूका है।
    • Ajay has slept.
  • रमेश नहा चूका है।
    • Ramesh has a bath.
  • वह लोग बैठ चुके हैं।
    • They have sit.
  • मैं बोल चुकी हूँ।
    • I have spoken.
  • विजय और उसके भाई खेल चुके हैं।
    • Vijay and his brother have played.

Present Perfect Tense Negative Sentences in Hindi

Structure
Subject + have/has + not + V3 + object (if applicable)

OR

Subject + haven't/hasn't + V3 + object (if applicable)

Have और Has के साथ Not का प्रयोग

सहायक क्रिया + Not =
मिश्रण
have + not = haven't
has + not = hasn't

उदाहरण
  • वे लोग नहीं आये है।
    • They have not come.
    • They haven't come
  • मैं नहीं सो चुकी हूँ।
    • I have not slept.
    • I haven't slept.
  • मैंने उसे नहीं देखा है।
    • I have not seen him.
    • I haven't seen him.
  • मैंने याद नहीं किया है।
    • I have not remembered.
    • I haven't remembered.
  • मैंने खाना नहीं खाया है।
    • I have not eaten.
    • I haven't eaten.
  • उसने फसल नहीं काटा है।
    • He has not harvested the crop.
    • He hasn't harvested the crop.
  • बाहुबली ने कटप्पा को नहीं मारा है।
    • Baahubali has not killed Katappa.
    • Baahubali hasn't killed Katappa.
  • सोहन स्कूल नहीं गया है।
    • Sohan has not gone to school.
    • Sohan hasn't gone to school.
  • हमलोगों ने उस पेड़ को नहीं काटा है।
    • We have not cut that tree.
    • We haven't cut that tree.

Present Perfect Tense Interrogative Sentences in Hindi

Structure
Question Word + have/has + subject + V3 + object (if applicable)

ध्यान दे की इस तरह के हिंदी वाक्यों में Question Word बीच में रहते है लेकिन अंग्रेजी में अनुवाद करते वक़्त उन्हें पहले रखा जाता है।

उदाहरण
  • तुमने क्या किया है?
    • What have you done?
  • लड़के स्कूल क्यों गए हैं?
    • Why the boys have gone to school?
  • अपने रमेश को कहाँ देखा?
    • Where have you seen Ramesh?
  • मोहन दिल्ली कब गया है ?
    • When has Mohan gone to Delhi?
  • उसने मेरा काम क्यों किया है?
    • Why has he done my work?
  • वह कब चला गया है?
    • When has he gone?
  • आपने यह काम क्यों किया?
    • Why have you done this work?
  • वह कहाँ गया है?
    • Where has he gone?
  • दिनेश कब आया है?
    • When has Dinesh come?
  • तुमलोगों ने क्या किया है?
    • What have you done?

'क्या' से शुरू होने वाले Interrogative Sentences

Structure
Have/has + Subject + V3 + Object (if applicable) ?

ध्यान दे की इस तरह के हिंदी वाक्य हमेशा क्या से शुरू होते है। अंग्रेजी में लिखते वक़्त हमलोग क्या शब्द का अनुवाद नहीं करते है।

उदाहरण
  • क्या तुमने मेरे भाई को मारा है?
    • Have you beaten my brother?
  • क्या अपने रमेश को देखा है?
    • Have you seen Ramesh?
  • क्या उनलोगों ने आपको तंग किया है?
    • Have they annoyed you?
  • क्या पूजा सो चुकी है?
    • Has Pooja slept?
  • क्या दिनेश ने अपना काम किया?
    • Has Dinesh done his work?
  • क्या उसने झूठ बोला है?
    • Has he lied?
  • क्या अजय मुंबई गया है?
    • Has Ajay gone to Mumbai?
  • क्या वह मेरे पास आई है?
    • Has she come to me?
  • क्या उसने परीक्षा पास की है?
    • Has she/he passed the examination?
  • क्या तुम्हारे पिता ने एक कार खरीदी है?
    • Has your father bought a car?

Negative Interrogative Sentences

Structure
क्या से शुरू होने वाले वाक्य के लिए
Have/Has + subject + V3 + Object (if applicable) ?

OR

Have/Has + subject + Not + V3 + Object (if applicable) ?

प्रश्न वाले शब्द बीच में आने वाले वाक्यों के लिए
Question Word + Have/Has + Subject + Not + V3 + Object (if applicable) ?

OR

Question Word + Haven't/Hasn't + Subject + V3 + Object (if applicable) ?

इस section में हमलोग Negative Interrogative Sentences के बारे में जानेंगे। इस तरह के हिंदी वाक्य क्या शब्द से भी शुरू हो सकते हैं या फिर Question Word बीच में भी हो सकते हैं। इन दोनों का अंग्रेजी वाक्य में बनावट का formula ऊपर structure में दिया गया है।

उदाहरण
  • क्या तुमने मेरे भाई को नहीं पीटा है?
    • Have you not beaten my brother?
    • Haven't you beaten my brother?
  • उसने क्यों कुछ नहीं किया?
    • Why has he not done anything?
    • Why hasn't he done anything?
  • क्या तुम नहीं खेल चुके हो?
    • Haven't you played?
    • Have you not played?
  • आपने यह कैसे नहीं सोचा?
    • How have you not thought of this?
    • How haven't you thought of this?
  • क्या तुमने रमेश को नहीं देखा है?
    • Haven't you seen Ramesh?
    • Have you not seen Ramesh?
  • तुम्हारे पिता ने गाड़ी क्यों नहीं खरीदी है?
    • Why has your father not bought the car?
    • Why hasn't your father bought the car?
  • क्या आपने खाना नहीं खाया है?
    • Haven't you eaten?
    • Have you not eaten?
  • तुमने यह कब नहीं किया है?
    • When have you not done this?
    • When haven't you done this?
  • क्या उसने दवा नहीं ली है?
    • Has he not taken the medicine?
    • hasn't he taken the medicine?
  • वह अभी तक क्यों नहीं आया है?
    • Why hasn't he come yet?
    • Why has he not come yet?
  • क्या तुमने भगवान को नहीं देखा है?
    • Have you not seen the god?
    • Haven't you seen the god?

Doubt and Mistakes

इस टेंस के साथ कभी भी ago (पहले) का प्रयोग नहीं होगा। यदि किसी वाक्य में आपको यह शब्द मिले तो उसका अनुवाद Past Indefinite Tense में होगा न की Present Perfect Tense में।
  • मैं उससे 5 साल पहले मिला था - इस वाक्य का अनुवाद 'I met him 5 years ago' होगा। यदि आप लिखते है 'I have met him 5 years ago' तो ऐसा लिखना गलत होगा।
[Refer this BBC discussion for more information]

Present Perfect Tense Exercises in Hindi

Translate into English -
  1. तुम आम खा चुके हो।
  2. वह लोग पढ़ चुके हैं।
  3. रमेश सो चूका है।
  4. तुमने उसे देखा है।
  5. मैंने तुम्हारे भाई को नहीं मारा है।
  6. रोहन स्कूल नहीं आया है।
  7. सूरज नहीं डूबा है।
  8. क्या तुमने मुझे पैसे दिये है?
  9. क्या तुम्हारा भाई आया है?
  10. क्या तुम्हारा काम खत्म हुआ है?
  11. तुम क्यों नहीं सोये हो?
  12. पूजा कहाँ गयी है?
  13. आपने मोबाइल क्यों बेचीं?
  14. तुमने पूजा को कहाँ देखा है?
  15. वह तुम्हारे लिए क्या नहीं कर सका है?

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url