Future Perfect Continuous Tense In Hindi

Future Perfect Continuous Tense को हिंदी में पूर्ण अपूर्ण भविष्य काल कहा जाता है। इस tense के वाक्यों से हमें यह बोध होता है कि कार्य भविष्य में कुछ समय तक जारी रहेगा। हिंदी वाक्यों के क्रिया के अंत में यदि हुआ/हुई/हुए/ता/ती/ते/ + रहेगा/रहेगी/रहोगे/रहेंगे इत्यादि हो तो उनका अनुवाद Future Perfect Continuous Tense में किया जाता है।

वाक्यों में भूतकालिक समय सूचक शब्द भी प्रयुक्त हो सकते है, एसे में from और for का प्रयोग किया जायेगा। वाक्यों के निर्माण में इस Tense में कर्ता (Subject) के साथ shall/will + have been के साथ verb के fourth form (V + ing) का प्रयोग होता है।

Future Perfect Continuous Tense Examples in Hindi to English:-

  • मैं सालों से कोशिश करता रहूँगा। ➔ I shall have been trying for years.
  • तुम 2 साल से फैल होते रहोगे। ➔ You will have been failing for 2 years.
  • वह 2 घंटे से खेलता रहेगा। ➔ He will have been playing for two hours.
  • तुमलोग सोमवार से काम करते रहोगे। ➔ You will have been working from Monday.
इस रुपरेखा में हमलोग सीखंगे की Future Perfect Continuous Tense का अनुवाद किस प्रकार से किया जाता है। shall/will have been का प्रयोग कैसे होगा और वाक्यों में भूतकालिक समयसूचक शब्द होने से since और for की जगह from और for का प्रयोग करना सीख्नेगे।

Future Perfect Continuous Tense In Hindi
Future Perfect Continuous Tense In Hindi

Future Perfect Continuous Tense Identification | पहचान

Future Perfect continuous tense के लगभग वाक्य future continuous tense के सामान होते हैं। अंतर यह है कि इस tense के वाकयों में भूतकालिक समयसूचक शब्द होते है जैसे -
  • 10 मिनट से - for 10 minutes
  • 1 घंटे से - for 1 hour
  • 2 दिन से - for two days
  • रविवार से - from Sunday
  • कई दिनों से - for several days
  • हफ्तों से - for weeks
  • एक महीने से - for a month
  • सालों से - for years
  • 2024 से - from 2024
यादि वाक्यो में इस प्रकार के शब्द हों तो हम for और from का प्रयोग करते हुए वाक्यों का translation करेंगे। नीचे दिए गए तालिका में future Perfect continuous tense की पहचान और कुछ उदाहरण दिए गए हैं।

पहचान उदाहरण
समयसूचक शब्द + रहा होगा/रही होगी/रहे होंगे वह 4 घंटे से खेल रहा होगा।
He will have been playing for 4 hours.
समयसूचक शब्द + ता/ती/ते + रहेगा/रहेगी/रहेंगे/रहोगे वे 4 बजे से खेलते रहेंगे।
They will have been playing from 4 O'clock.
ता/ती/ते + हुआ/हुई/हुए + रहेगा/रहेगी/रहेंगे/रहोगे वह खेलती हुई रहेगी।
She will have been playing.

कर्ता के साथ Shall/Will Have Been का प्रयोग

यादि आप हिंदी माध्यम वेबसाइट के पाठक रहे है तो shall और will का प्रयोग हमने बहुत ही विस्तार से समझाया है। आपको I/we के साथ shall और अन्य subjects के साथ will का प्रयोग करना है।

Future Perfect continuous tense में shall और will के साथ have been का प्रयोग होता है। सभी subjects के साथ इसका प्रयोग एक सामान ही रहेगा। आप कभी भी future tense के साथ has been का प्रयोग ना करें। ऐसा करना गलत होगा।

Person Singular Plural
First Person I shall have been We shall have been
Second Person You will have been You will have been
Third Person He/She/It/Name will have been They/The boys will have been

For, From और By का प्रयोग

For और from का अर्थ होता है "से"। Future perfect continuous tense में By का प्रयोग 'तक' के अर्थ में किया जाता है। For और from का प्रयोग वैसे ही होगा जैसे for और since का प्रयोग होता है। संक्षेप में -

  • For - duration of time (समय की अवधि) के लिए
  • From - Starting Point of time (समयबिन्दू) के लिए
  • By - end of time (समय समाप्ति तक) के लिए

उदाहरण

1. वह 2 घंटे से सो रहा होगा। (समय अवधि)
He will have been sleeping for 2 hours. (duration of time)

2. वह 2 बजे से सो रहा होगा। (समयबिंदू)
He will have been sleeping from 2 O'clock. (Starting Point of time)

3. वह 2 बजे तक दो घंटे से सो रहा होगा। (समय समाप्ति)
He will have been sleeping for two hours by 2 O'clock. (end of time)

Note: "by" का प्रयोग समय समाप्ति के उद्देश्य के लिए किया जाता है, कार्य के समाप्ति के लिए नहीं। वाक्य का उद्देश्य ऐसा होना चाहिए की कार्य आगे भी जारी (continuous) रहेगा तभी हमलोग by का प्रयोग future perfect continuous tense में करेंगे।

Use of Verb's Form in Future Perfect Continuous Tense

यादि आप Future Perfect continuous Tense का अध्ययन कर रहे है तो मैं इतना तो आपसे expect कर ही सकता हूँ की आपको V1,V2,V3,V4 और V5 के बारे में पता होगा। यह क्रिया के पांच रूप कहलाते हैं। इस tense के साथ V4 का प्रयोग किया जायेगा।

नीचे दिए गए चित्र को देखकर आप क्रिया के पांच रूपों के बारे में संक्षिप्त में जान सकते हैं।

forms of verb

Future Perfect Continuous Tense Sentences in Hindi (Affirmative)

Future Perfect Continuous Tense में by का प्रयोग हो भी सकता है और नहीं भी। यह वाक्य के ऊपर निर्भर करता है। हमलोग इसे structure में शामिल नहीं करेंगे क्योंकि by को आप sentence के अंत या शुरू में भी लगा सकते हैं। जैसे -

1. वह 2 बजे तक दो घंटे से सो रहा होगा।
By 2 O'clock, he will have been sleeping for two hours.
Or
He will have been sleeping for two hours by 2 O'clock.

Structure
Subject + Shall/Will + Have Been + V4 + Object + For/From + Time

उदाहरण
  • वह 5 दिन से खेलता रहेगा।
    • He will have been playing for 5 days.
  • वह दो दिन से शराब पी रहा होगा।
    • He will have been drinking alcohol for two days.
  • वे लोग सालों से झगडा कर रहे होंगे।
    • They will have been fighting for years.
  • हमलोग 2 साल से मिल रहे होंगे।
    • We shall have been meeting for 2 years.
  • मेरे घर पहुँचने तक बच्चे 2 घंटे से सो रहे होंगे।
    • The children will have been sleeping for two hours by the time I reach home.
    • By the time I reach home, the children will have been sleeping for two hours.
  • आपलोग अगले सोमवार से काम कर रहे होंगे।
    • You will have been working from next Monday.
  • मैं 2025 तक 4 साल से सिगरेट छोड़ता रहूँगा।
    • I will have been quit smoking for 4 years by 2025.
  • तुमलोग 2 दिन से ट्रेन में सफ़र कर रहे होगे।
    • You will have been travelling on the train for 2 days.
  • पूजा 2020 से तुम्हारा ख्याल रख रही होगी।
    • Pooja will have been looking after you from 2020.
  • मैं 7 बजे तक 3 घंटे से टहलता रहूँगा।
    • I shall have been walking for 3 hours by 7 O'clock.

Negative Sentence

Shall/will को आप not के साथ मिलकर या अलग अलग भी लिख सकते हैं। अलग अलग लिखने पर नकरात्मक वाक्यों में not का प्रयोग shall/will और have के बीच होगा।

Structure
Subject + Shall/Will + Not + Have Been + V4 + Object + For/From + Time

उदाहरण
  • वह 5 दिन से नहीं खेलता रहेगा।
    • He will not have been playing for 5 days.
  • वह वर्षों से आपका इंतज़ार नहीं कर रही होगी।
    • She will not have been waiting for you for years.
  • आप रविवार से फिल्म देखने नहीं जा रहे होंगे।
    • You will not have been going to watch a movie from Sunday.
  • मैं घंटो तक अकेले नहीं पढता रहूँगा।
    • I shall not have been reading for hours.
  • तुम जनवरी से रोज नहीं जा रहे होगे।
    • You will not have been going every day from January.
  • वह आठ बजे तक दुकान बंद नहीं कर रहा होगा।
    • He will not have been closing the shop by 8 O'clock.
  • गायें शाम तक दिनभर से नहीं चार रही होंगी।
    • The cows will not have been grazing the grass for the whole day by the evening.
  • तुम सालों से मेरे ऊपर भरोसा नहीं कर रहे होगे।
    • You will not have been trusting me for years.
  • मैं महीनो से आपकी सेवा नहीं करता हुआ रहूँगा।
    • I will not have been serving you for months.
  • वे लोग महीनों से मेरा मजाक नहीं उड़ा रहे होंगे।
    • They will not have been making jokes about me for months.

Interrogative Sentence of Future Perfect Continuous Tense

Structure
Q.Word + Shall/Will + Subject + Have Been + V4 + Object + For/From + Time

उदाहरण
  • वह शुक्रवार से क्यों खेलता हुआ रहेगा?
    • Why will he have been playing from Friday?
  • तुम 2 दिन से कैसे छिप रहे होगे?
    • How will you have been hiding for two days?
  • आपलोग घंटो से क्या करते रहेंगे?
    • What will you have been doing for hours?
  • मैं क्यों 2 दिन से सब्जी कटता रहूँगा?
    • Why will I have been cutting the vegetables for two days?
  • आप आधे घंटे से शराब क्यों पीते रहेंगे?
    • Why will you have been drinking alcohol for half an hour?
  • वह एक महीने से कहाँ जाता रहेगा?
    • Where will he have been going for a month?
  • तुम 10 दिन से एक ही सब्जी क्यों लाते रहोगे?
    • Why will you have been bringing the same vegetables for 10 days?
  • मैं 10 दिन से एक ही सब्जी क्यों पकता रहूँगा?
    • Why shall I have been cooking the same vegetables for 10 days?
  • आपलोग 4 घंटे से एक ही गाने पर क्यों नाचते रहोगे?
    • Why will you have been dancing for four hours on the same song?
  • वह हफ्तों तक घर कैसे साफ़ करती रहेगी?
    • How will she have been cleaning the house for weeks?

Negative Interrogative Sentence

Structure
Q.Word + Shall/Will + Subject + Not + Have Been + V4 + Object + For/From + Time

उदाहरण
  • वह 5 दिन से क्यों नहीं खेलता रहेगा?
    • Why will he not have been playing for 5 days?
  • तुम मुझसे 5 दिन से क्यों नहीं बात कर रहे होगे?
    • Why will you not have been talking with me for 5 days?
  • वह तुम्हे सालों से कैसे चोट नहीं पहुंचा रहे होंगे?
    • How will he not have been hurting you for years?
  • पूजा कई दिनों से मेरी बात क्यों नहीं सुन रही होगी?
    • Why will Pooja not have been listening to me for several days?
  • मैं यह वेब सीरीज 3 दिन से क्यों नहीं देखता रहूँगा?
    • Why shall I not have been watching this web series for 3 days?
  • वह कब हफ्तों से सफर नही कर रही होगी?
    • When will she not have been travelling for weeks?
  • वह कहां दशकों से नही रह रहा होगा?
    • Where will he not have been living for years?
  • तुम सालों से नई भाषा क्यों नही सीख रहे होगे?
    • Why will you not have been learning a new language for years?
  • तुम घंटो से ध्यान क्यों नही कर रहे होगे?
    • Why will you not have been doing meditation for hours?
  • आपलोग दिनभर से कोडिंग क्यों नही कर रहे होगे?
    • Why will you not have been coding for the whole day?

Yes-No Type Interrogative | 'क्या' से शुरू होने वाले वाक्य


Structure
Shall/Will + Subject + Have Been + V4 + Object + For/From + Time

उदाहरण
  • क्या वह घंटो से खेल रहा होगा?
    • will he have been playing for hours?
  • क्या तुम बहुत देर से पढ़ रहे होगे?
    • Will you have been studying for too long?
  • क्या तुम कई दिनों से अभ्यास कर रहे होगे?
    • Will you have been practicing for several days?
  • क्या वे लोग महीनों से घर के मरम्मत कर रहे होंगे?
    • Will they have been repairing their house for months?
  • क्या आप इस परियोजना में 2019 से काम करते रहेंगे?
    • Will you have been working on this project from 2019?
  • क्या आप सालों से मुसीबत मोल ले रहे होंगे?
    • Will you have been getting into trouble for years?
  • क्या कई दिनों से लगातार बारिश हो रही होगी?
    • Will it have been raining for several days?
  • क्या तुम मार्च से पढ़ाई कर रहे होगे?
    • Will you have been studying from March?
  • क्या वह 1 घंटे से नाच रहा होगा?
    • Will he have been dancing for an hour?
  • क्या पूजा 1 फरवरी से ऑफिस ज्वाइन कर रही होगी?
    • Will Pooja have been joining the office from 1 February?

Yes-No Type Negative Interrogative


Structure
Shall/Will + Subject + Not + Have Been + V4 + Object + For/From + Time

उदाहरण
  • क्या वह 1 घंटे से नही खेलता रहेगा?
    • Will he not have been playing for an hour?
  • क्या तुम 10 मिनट से नही खा रहे होगे?
    • Will you not have been eating for 10 minutes?
  • क्या हमलोग 2 दिन से भूखे नही रहेंगे?
    • Shall we not have been remaining hungry for 2 days?
  • क्या वह 3 हफ्ते से जिम नही जाती रहेगी?
    • Will she not have been going to the gym for 3 weeks?
  • क्या आपलोग महीनों से मरम्मत नहीं कर रहे होंगे?
    • Will you not have been repairing for months?
  • क्या वे लोग सालों से यह नही रह रहे होंगे?
    • Will they not have been doing this for years?
  • क्या आप सुबह से नही टहल रहे होंगे?
    • Will you not have been walking from morning?
  • क्या तुम 1 जनवरी से सिगरेट पीना नही छोड़ रहे होगे?
    • Will you not have been quit smoking from January 1st?
  • क्या पूजा 2 दिन से ऑफिस में नही काम कर रही होगी?
    • Will Pooja not have been working in the office for 2 days?
  • क्या अजय उसे हफ्तों से लिफ्ट नही दे रहा होगा?
    • Will Ajay not have been lifting her for weeks?

Mistakes and Errors

Future Perfect Continuous Tense के नाम में Continuous शब्द आ रहा है। इसका मतलब कोई कार्य भविष्य में होगा और जारी भी रहेगा। इसलिए आप इस tense का प्रयोग उन वाक्यों में न करें जो भविष्य में होगा और एक Point of Time में समाप्त हो जायेगा। जैसे -
  • वह 9 बजे तक पढ़ रहा होगा - He will have been reading by 9 O'clock.
ऊपर दिया गया उदाहरण Grammatically सही है और Future Perfect Continuous Tense के structure में भी फिट बैठता है लेकिन बोलचाल या लिखने में हम ऐसा नहीं लिखेंगे। इसके बजाय हम ऐसा लिख सकते हैं। जैसे -
  • वह 9 बजे तक चार घंटे से पढ़ रहा होगा - He will have been reading for four hours by 9 O'clock.
पहले वाले उदाहरण में हमने देखा की पढने का कार्य सिर्फ 9 बजे तक होगा और वहीँ समाप्त हो जायेगा। लेकिन दुसरे वाक्य में 9 बजे तक पढने का कार्य चार घंटे हुआ है और आगे भी जारी (continuous) रहेगा।

Future Perfect Continuous Tense Exercises in Hindi

Translate into English:-
  1. तुम सुबह से नाटक कर रहे होगे।
  2. हमलोग वर्षों से मेहनत कर रहे होंगे।
  3. तुम महीनों से जिम जा रहे होगे।
  4. मैं दो दिन से नही पढ़ता रहूंगा।
  5. आपलोग 20 दिसंबर से छुट्टी नही ले रहे होंगे।
  6. आपलोग 24 दिसंबर से क्यों छुट्टी ले रहे होंगे?
  7. आपलोग 20 दिसंबर से क्यों नही छुट्टी ले रहे होंगे?
  8. क्या तुम वर्षों से प्रयास करते रहे हो?
  9. क्या वह 8 घंटे से नहीं खेल रहा होगा?
  10. क्या हिंदी माध्यम के छात्र सालों से असफल होते रहेंगे?

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url