Use of Shall and Will in Hindi


यदि हिंदी वाक्यों के अंत में गा/गी/गे हो तो वाक्य के अनुवाद में कर्ता के साथ Shall या Will का प्रयोग किया जाता है। English वाक्य में  Shall/will आये तो समझिए भविष्य की बात हो रही है या वाक्य में जो क्रिया है वह भविष्य में संपन्न होगा।

सामान्यतः I और We के साथ Shall का प्रयोग होता है और अन्य Subjects के साथ Will का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण
  1. मैं जाऊंगा। ➜ I shall go. (I + shall)
  2. वह जायेगा। ➜ He will go.
  3. हमलोग जायेंगे। ➜ We shall go. (We + shall)
  4. तुम जाओगे। ➜ You will go.

Use of Will and Shall in Hindi

Will और Shall दोनों modal verbs हैं जिनका उपयोग भविष्य के कार्यों या इरादों को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। "Will" का प्रयोग अधिक सामान्य है और सरल भविष्य के कार्यों को दर्शाता है।जबकि, "shall" का प्रचलन थोड़ा कम है और ज्यादातर औपचारिक, दायित्व या दृढ़ संकल्प के साथ किए जाने वाले भविष्य के कार्यों को दर्शाता है।

समकालीन अंग्रेजी में, will और shall के बीच का अंतर धुंधला हो गया है, "will" का उपयोग अब ज्यादातर स्थितियों में किया जाता है।
यहां तक कि समान्य वाक्यों में भी लोग I और we के साथ will का ही प्रयोग करते हैं।

"shall" का प्रयोग औपचारिक, कानूनी संदर्भ, मजबूत इरादे या दायित्व को व्यक्त करने तक सीमित होता जा रहा है। जिसके कारण आम बोलचाल की भाषा में shall का प्रयोग बहुत कम होता है।

यदि आपको shall और will के प्रयोग में confusion है तो इसका short form (संकुचन) प्रयोग कर सकते हैं, जिनसे shall और will के गलत प्रयोग का झंझट नहीं रहेगा।

उदाहरण
  1. मैं जाऊंगा। ➜ I'll go. (I + shall)
  2. वह जायेगा। ➜ He'll go. (He + will)
  3. हमलोग जायेंगे। ➜ We'll go. (We + shall)
  4. तुम जाओगे। ➜ You'll go. (You + will)
ध्यान दें: कई वाक्यों में जानबूझकर shall और will का प्रयोग करना पड़ता है ताकि सुनने वाले को बातों का सही तात्पर्य पता चल सके।

इस रुपरेखा में हमलोग सीखेंगे Shall और Will का प्रयोग कैसे करना है एवं अन्य शब्दों को जोड़ देने से इनके अर्थ में किस प्रकार का बदलाव आता है।

shall aur will ka prayog hindi me

Meaning of Shall and Will in Hindi

Shall और Will दोनों सहायक क्रियाएं हैं। इन्हे भविष्यकाल सूचक शब्द कहा जा सकता है। जिनका अर्थ है कि वाक्य में उलेखित कार्य भविष्य में होगा। 

हिंदी वाक्यों में shall और will के लिए निम्नलिखित शब्दों/भावों का प्रयोग हो सकता है।

Meaning of Shall

    • गा/गे/गी
    • आज्ञा का भाव
    • भविष्य काल सूचक शब्द
    • जरुर

Meaning of Will

    • गा/गे/गी
    • आज्ञा का भाव
    • इच्छाशक्ति
    • चाहत
    • मर्ज़ी
    • अभिप्राय
    • अभिलाषा
    • जरुर

उदाहरण

Shall Will
मैं जाऊंगा।
I shall go.
वह जायेगा।
He will go.
हमलोग अब आगे बढ़ेंगे।
We shall move forward now.
तुम अब जाओगे।
You will go now.
मैं अगले साल कार खरीदूंगा।
I shall buy a car next year.
तुम अगले साल कर खरीदोगे।
You will buy a car next year.
उसने मेरी मर्ज़ी के खिलाफ यह काम किया है।
He has done this against my will.
तुम जरुर जाओगे।
You shall go.
मैं जरुर जाऊंगा।
I will go.

ऊपर दिए गए उदाहरण में आपने देखा की कहीं-कहीं I और we के साथ will का प्रयोग हुआ है। आइये जानते है क्यों?

कर्ता के साथ Shall और Will का प्रयोग

Shall का प्रयोग केवल I/We के साथ किया जाता है। अन्य Subjects के साथ will का प्रयोग होगा लेकिन इसमें एक अपवाद है।

यदि वाक्य में दृढ़ इच्छाशक्ति, आज्ञा, संकल्प, वादा या निश्चय को दिखाना हो तो यही प्रक्रिया (process) उल्टा हो जायेगा।

ऐसे वाक्यों में I और we के साथ will और बाकी सभी कर्ता के साथ shall का प्रयोग करना चाहिए। जैसे-
  1. वह जरुर बदला लेगा। ➜ He shall avenge.
  2. मैं तुम्हे मार के ही रहूँगा। ➜ I will kill you.
  3. वह उसी से शादी करेगा। ➜ He shall marry her.
Normal Sentence में Shall और Will का प्रयोग इस प्रकार होगा -
Person Singular Plural
First Person I shall We shall
Second Person You will You will
Third Person He/She/It/Name will They/The Boys will

आगे Shall और Will का प्रयोग एवं नियम बताए गए हैं।

Use of Shall in Hindi

नीचे shall के प्रयोग के तीन नियम बताये गए हैं। इन्हे पढ़ें और समझें।

Rule 1

Shall का प्रयोग भविष्य काल के वाक्यों में सामान्य रूप से होगा। इसके लिए I/we के साथ shall का प्रयोग करना चाहिए।

उदाहरण
  • मैं कल पढूंगा।
    • I shall study tomorrow.
  • हमलोग खाना खायेंगे।
    • We shall eat.
  • हमलोग कल आम खायेंगे।
    • We shall eat mangos tomorrow.
  • हम कल सुबह जायेंगे।
    • We shall go tomorrow morning.
  • मैं काम ख़त्म होने के बाद सो जाऊंगा।
    • I shall sleep after finishing my work.

Rule 2

जब वाक्य में धमकी, वचन या का आदेश का भाव निहित हो तो Subjects के Second और Third Person के साथ shall का प्रयोग होगा।

उदाहरण
  • तुम यह काम करोगे।
    • You shall do it.
  • तुम माफ़ी मांगोगे।
    • You shall apologize.
  • तुम्हे आज की मजदूरी मिल जायेगी।
    • You shall get your today's wages.
  • मैं जैसा कहता हूँ वैसा करो नहीं तो जुर्माना भरोगे।
    • Do as I say or you shall be fined.

Rule 3

वाक्य में किसी प्रकार का Offer या सुझाव दिया जा रहा हो तो shall का प्रयोग होगा।

उदाहरण
  • क्या मैं आपके लिए दरवाजा खोल दूँ?
    • shall I open the gate for you?
  • कंपनी सभी उत्पाद के लिए वार्रेंटी देगी।
    • The company shall provide a warranty for all its products.
  • आयोजनकर्ता रद्द हुए शो का पैसा वापस देंगे।
    • The organizer shall offer a full refund for canceled show.

Use of Will in Hindi

नीचे will के प्रयोग के 4 नियम बताये गए है। इन्हें ध्यान से पढ़े और समझे की will का प्रयोग किन अवस्थाओं में किया जाता है।

Rule 1

सामान्य भविष्य काल के वाक्यों के लिए will का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण
  • तुम कल मिर्ज़ापुर जाओगे।
    • You will go to Mirzapur tomorrow.
  • मेरा भाई आज आएगा।
    • My brother will come today.
  • वह मुझपर गुस्सा होगा।
    • He will be angry with me.
  • वह मुझे बचाएगी।
    • She will save me.
  • लड़के लोग खेलेंगे।
    • The boys will play.

Rule 2

प्रतिज्ञा, दृढनिश्चय या धमकी के लिए I/we के साथ will का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण
  • मैं जरुर IAS अधिकारी बनूँगा।
    • I will become an IAS officer.
  • मैं उसी से शादी करूँगा वरना जिंदगी में कभी शादी नहीं करूँगा।
    • I will marry her otherwise I'll not marry for the rest of my life.
  • हमलोग जरुर आपकी मदद करेंगे।
    • We will help you.
  • हमलोग इसे किसी तरह कर ही लेंगे।
    • We will do it anyway.

Rule 3

क्या आपने Avengers फिल्म देखी है? उसमे Thenos कहता है "I am inevitable." यहाँ inevitable का अर्थ है - वह काम जिसे टाला नहीं जा सकता (होनी)। यदि वाक्य में इस प्रकार का भाव व्यक्त करना हो तो हम will का प्रयोग करते हैं।

उदाहरण
  • हर कोई एक दिन मरेगा।
    • Everyone will die one day.
  • दुर्घटनाएँ तो होगी ही।
    • Accidents will happen.
  • मर्द हमेशा मर्द ही रहेंगे।
    • Men will be men.

Rule 4

जिस वाक्य में निमंत्रण या आग्रह का बोध हो उसमे will का प्रयोग किया जाता है।

उदहारण
  • क्या आप रात के खाने पर आयेंगे?
    • Will you come to dinner?
  • क्या आप मेरे साथ नाचेंगी?
    • Will you dance with me?
  • क्या आप मेरी मदद करेंगे?
    • Will you help me?

Use of Shall and Will According to Sentence type

Sentence Type Structure and Example
Affirmative Subject + Shall/Will + Verb + Object
मैं पढूंगा।
I shall read.
Negative Subject + Shall/Will + Not + Verb + Object
मैं नहीं पढूंगा।
I shall not read.
Interrogative Q.Word + Shall/Will + Subject + Verb + Object + ?
मैं क्यों पढूंगा?
Why shall I read?
Yes-No Type Shall/Will + Subject + Verb + Object + ?
क्या मैं पढूंगा?
Shall I read?
Interrogative Negative Q.Word + Shall/Will + Subject + Not + Verb + Object + ?
मैं क्यों नहीं पढूंगा?
Why shall I not read?
Yes-No Type Negative Shall/Will + Subject + Not + Verb + Object + ?
क्या मैं नहीं पढूंगा?
Shall I not read?

Use of Shall be and Will be in Hindi

shall be and will be का प्रयोग करने के लिए हिंदी वाक्यों के अंत में बनेगा/बनेगी/रहेगा/बनूँगा/रहूँगा इत्यादि का होना आवश्यक है।

यदि वाक्य से भाव से यह प्रतीत हो की वाक्य में जो कहा जा रहा है वैसी ही स्थिति भविष्य में स्थायी रूप से बनी रह सकती है तो वहां पर shall be and will be का प्रयोग करना चाहिए। जैसा की नीचे के उदाह्रानो में दिया गया है।

उदाहरण
  • तुम खुश रहोगे।
    • You will be happy.
  • वह महान व्यक्ति बनेगा।
    • He will be a great man.
  • पूजा डॉक्टर बनेगी।
    • Pooja will be a doctor.
  • मैं अमीर आदमी बनूँगा।
    • I shall be a rich man.
इन वाक्यों में ज्यादा दिमाग लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है। ऐसा नहीं है की वाक्य में जो कहा गया है वह हमेशा के लिए हो।

हो सकता है की भविष्य में स्थिति बदल जाये लेकिन बोलते वक्त ऐसा प्रतीत नहीं होता है। जैसे-

  • वह भूखा रहेगा। ➜ He will be hungry.
ऊपर दिए गए उदाहरण में किसी के भूखे रहने की बात हो रही है। बोलते समय यह प्रतीत हो सकता है लेकिन ऐसा भी हो सकता है की वह भविष्य में भूखा न रहे।

अगर इस प्रकार के वाक्यों को पहचानने में दिक्कत आ रही है तो एक बात का ध्यान रखें, जितने भी गा/गी/गे वाले शब्द हैं वह क्रिया या विशेषण से अलग शब्द होंगे। जैसे -
  1. मैं पढूंगा। ➜ I shall read.
  2. मैं पढाई करूँगा। ➜ I shall be reading.
  1. वह मरेगा। ➜ He will die.
  2. वह मर जायेगा। ➜ He will be dead.
उपर दिए गए उदाहरण में आपने देखा की जिस वाक्य में shall be/will be का प्रयोग हुआ है उसमे "गा" अक्षर क्रिया (verb) के बाद वाले शब्द में आया है। वहीँ जिसमे केवल shall/will का प्रयोग हुआ है उसमे "गा" अक्षर क्रिया के साथ ही जुडा हुआ है।

वाक्यों की प्रकृति के अनुसार Shall/Will be का प्रयोग

Sentence Type Structure and Example
Affirmative Subject + Shall/Will + Be + Complement
मैं इंजिनियर बनूँगा।
I shall be an engineer.
Negative Subject + Shall/Will + Not + Be + Complement
मैं इंजिनियर नहीं बनूँगा।
I shall not be an engineer
Interrogative Q.Word + Shall/Will + Subject + Be + Complement + ?
मैं इंजिनियर क्यों बनूँगा?
Why shall I be an engineer?
Yes-No Type Shall/Will + Subject + Be + Complement + ?
क्या मैं इंजिनियर बनूँगा?
shall I be an engineer?
Interrogative Negative Q.Word + Shall/Will + Subject + Not + Be + Complement + ?
मैं इंजिनियर क्यों नहीं बनूँगा?
Why shall I not be an engineer?
Yes-No Type Negative Shall/Will + Subject + Not + Be + Complement + ?
क्या मैं इंजिनियर नहीं बनूँगा?
Shall I not be an engineer?

समापन

इस रुपरेखा में हमने सीखा की shall और will का प्रयोग किस प्रकार से किया जाता है। कर्ता के साथ shall और will के आगे-पीछे होने से किस प्रकार वाक्यों का तात्पर्य बदल जाता है। यदि आप इनका प्रयोग नकरात्मक या प्रश्नात्मक वाक्यों में करना चाहते हैं तो मेरा सुझाव है की आप दिए गए लिंक पर जा कर भविष्य काल (Future Tense in Hindi) का अध्ययन करें।

Use of Shall and Will MCQs Test

Score: 0 / 10
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url