Past Perfect Tense in Hindi With Rules Examples and Exercise


"Past perfect tense" को हिंदी में पूर्ण भूतकाल कहा जाता है। इन्हें पहचानने का तरीका यह है कि हिंदी वाक्यों के अंत में चूका था/चुकी थी/चुके थे इत्यादि होते है और अंग्रेजी वाक्यों में had के साथ क्रिया के third form का प्रयोग होता है।

Past Perfect Tense Examples in Hindi to English:-
  • वह नहा चूका था। ➔ He had taken bath.
  • तुम पढ़ चुके थे। ➔ You had read.
  • मैं खेल चूका था। ➔ I had played.
  • वह दौड़ चूका था। ➔ He had run.
  • मैं सो चूका था। ➔ I had slept.
ऊपर दिए उदाहरण को ध्यान से पढ़िए। इन वाक्यों का स्वतंत्र रूप से कोई अर्थ नहीं है। अगर कोई कहता है, "वह नहा चूका था", तो सवाल बनता है, "कब?", कब नहा चुका था? नहाने से पहले कुछ तो हुआ होगा? जैसे:

  • पानी ख़त्म होने से पहले वह नहा चूका था।
  • मेहमान आने से पहले वह नहा चूका था।
  • खाना खाने से पहले वह नहा चूका था।
ऊपर दिए गए वाक्य अब पूर्ण हैं और सुनने वाला व्यक्ति बिना कोई प्रश्न किये आपकी बात को पूरा समझ सकता है। इस प्रकार से हमलोग देखते हैं की:-

Past perfect tense वास्तव में दो वाक्यों का मिश्रण होता है। जिसमे एक कार्य दुसरे कार्य के शुरू होने से पहले पूरी तरह समाप्त हो चूका होगा। समाप्त हो चुके कार्य के लिए Past perfect tense का प्रयोग होता है और बाद में शुरू होने वाले कार्य के लिए Past indefinite tense/simple past tense का प्रयोग किया जाता है.

Past Perfect Tense in Hindi

Past Perfect Tense and Past Indefinite Tense - Compound Sentences | मिश्रित वाक्यों की रचना

यदि किसी वाक्य में दो घटनाएँ एक के बाद एक हुई हो और दोनों घटनाएँ एक दुसरे से संबंधित हो तो इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद Past Indefinite Tense के साथ Past Perfect Tense में किया जाता है।

Examples in Hindi:-
  • पुलिस आने से पहले चोर भाग चुके थे ➜ The thieves had fled before the police came.
  • तुम्हारे जाने के बाद वह आया। ➜ He came after you had gone.
  • मेरे नहाने से पहले वह अपने कपड़े धो चूका था। ➜ He had washed his clothes before I took bath.
ऊपर दिए गए वाक्यों में underline किये गए वाक्यांश past perfect tense हैं और बाकी बचे वाक्यांश past indefinite tense के हैं। इससे पहले की आप कंफ्यूज हों, नीचे दिया गया ट्रिक रट लीजिये:-

  • वाक्य की बनावट में Past Perfect Tense का प्रयोग before से पहले या after के बाद होगा।
  • पहले हुए कार्य का अनुवाद Past Perfect Tense में होगा।
  • बाद में हुए कार्य का अनुवाद Simple Past Tense में होगा।
इस टेंस को सीखने से पहले आप उन क्रियाओं का पहचान करना सीखिए जो वाक्य में past perfect tense के अंतर्गत translate किये जायेंगे।

Past Perfect Tense की पहचान | Verb Test

Past Perfect Tense में before (से पहले) और after (के बाद) के concept को समझना होता है। इसी से हमलोग निर्धारित करते हैं कि, वाक्य के किस हिस्से का अनुवाद past perfect tense में होगा। एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं।

Example:
अजय को आज शाम 7 बजे दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ना है लेकिन वह शाम को 7:20 में स्टेशन पहुँचता है। बताइए कौन सा काम पहले हुआ? पहले ट्रेन गयी बाद में अजय आया। इसे हम इस प्रकार से लिख सकते हैं।

  1. ट्रेन जाने के बाद अजय स्टेशन पहुँचा। (Ajay reached the station after the train had left.)
  2. अजय के आने से पहले ट्रेन जा चुकी थी। (The train had left before Ajay reached the station.)
ऊपर के दोनों वाक्य का एक ही अर्थ है। जो कार्य पहले पूरा हुआ है उसे हम Past Perfect Tense में अनुवाद करेंगे फिर चाहे वाक्य का structure कैसा भी हो।

नीचे दिए गए quiz वाक्यों में आपको उस क्रिया को पहचानना है जिसका अनुवाद past perfect tense में होगा। उदाहरण के लिए "ट्रेन जाने के बाद अजय स्टेशन पहुँचा।" इस वाक्य में दो क्रिया है।

Option 1: ट्रेन का जाना
Option 2: अजय का आना

उपरोक्त में से Option 1 सही उत्तर है क्योंकि इसी क्रिया का अनुवाद past perfect tense में होगा।

Past Perfect Tense MCQs Test

निम्नलिखित वाक्य में किस क्रिया का अनुवाद Past Perfect Tense में होगा?

Score: 0 / 10

Use of 'Had' in Past Perfect Tense

Past Perfect Tense में अच्छी बात यह है की यहाँ पर आपको सभी Subjects के साथ केवल had का ही प्रयोग करना होता है। Subject किसी भी Person में हो आपको had का ही प्रयोग करना है। नीचे दी गयी तालिका को देखें।

Person Singular Plural
First Person I had We had
Second Person You had You had
Third Person He/She/It/Name had They/The boys had

Past Perfect Tense के साथ verb का प्रयोग

Past Perfect Tense के साथ verb के Third form तथा Simple Past Tense के साथ verb के Second form का प्रयोग होता है।

  1. मेरे घर पहुंचने से पहले दरवाजा बंद हो चुका था ➔ The door had closed before I reached home. (
  2. खाना खाने के बाद उसने अपना हाथ धोया ➔ He washed his hand After he had eaten.

five forms of verb

Use of 'When' in Past Perfect Tense

When का अर्थ होता है- कब या जब। ऊपर आपने देखा की एक ही वाक्य को अलग-अलग बोला या लिखा जा सका है। यहाँ पर भी हम अजय का ट्रेन छूटने वाला उदाहरण लेते है -

  • जब अजय स्टेशन पहुंचा तब ट्रेन जा चुकी थी।
ऊपर दिया गए वाक्य में before या after का प्रयोग नहीं होगा लेकिन कार्य यहाँ पर भी दो हुए हैं। यहाँ पर आपके मन में confusion आ सकता है की ऐसे में Past Perfect Tense का प्रयोग कब करना है? जवाब है, हिंदी वाक्य में घटनाओं का क्रम जैसा दिया हो आपको वैसे ही Translation करना है। जैसे -

  • When Ajay reached the station the train had left.
use of before and after and when

Past Perfect Tense Translation Hindi to English

Past Perfect Tense का Translation शुरू में काफी जटिल लग सकती है क्योंकि वाक्यों की प्रकृति के अनुसार उसके मायने बदल जाते हैं। आपको बस इतना ध्यान रखना है कि जो कार्य पहले संपन्न हुआ है उसे Past Perfect Tense में और जो उसके बाद है उसे Simple Past Tense में अनुवाद करें।

अब हम समझने का प्रयास करते है की वाक्य का शुरुआत किस टेंस से होगा।

यदि वाक्य में "पहले" शब्द प्रयुक्त हो तो:-
  • जो कार्य पहले हो चूका है उसका अनुवाद Past Perfect Tense से शुरू होगा
  • इसके पश्चात, बाद में शुरू हुए कार्य के लिए Simple Past Tense का प्रयोग।
  • Past Perfect Tense + before (से पहले) + Simple Past Tense

अगर वाक्य में "बाद" शब्द प्रयुक्त हो तो:-
  • जो कार्य बाद में हुआ है उसका अनुवाद Simple Past Tense से शुरू होगा
  • बाद में Past Perfect Tense आएगा।
  • Simple Past Tense + after (के बाद) + Past Perfect Tense

हिंदी वाक्य "जब" से शुरू हो तो उनका अनुवाद इस प्रकार करें:-
  • When(जब) + Simple Past Tense + Past Perfect Tense
अब आइये हम इन वाक्यों को बनाना सीखते हैं।

Past Perfect Tense Sentences in Hindi (Affirmative)

Type Structure for Affirmative Sentence
Before (पहले) Subject + had + V3 + Object + Before + Subject + V2 + Object
After (बाद) Subject + V2 + Object + After + Subject + had + V3 + Object
When (जब) When + Subject + V2 + Object + Subject + had + V3 + Object

उदाहरण
  • मेरे आने के पहले वह जा चूका था।
    • He had gone before I came.
  • तुम्हारे जाने के बाद वह आया।
    • He came after you had gone.
  • जब मैं ऑफिस पहुंचा तब तक बॉस आ चुका था।
    • When I reached the office the boss had arrived.
  • वे लोग सूर्योदय के पहले ही आ चुके थे।
    • They had come before the sunrise.
  • तुम्हारे आने के पहले मैं सो चूका था।
    • I had slept before you came.
  • मेरे सोने के पहले तुम आ चुके थे।
    • You had come before I slept.
  • पुलिस के आने से पहले अपराध हो चूका था।
    • The crime had been committed before the police came.
  • मेरे बोलने से पहले वह कह चूका था।
    • He had spoken before I spoke.

Negative Sentence of Past Perfect Tense

Past perfect tense के नेगेटिव वाक्यों में जरुरी नहीं दो कार्य हुए हो। क्योंकि यह बोलने और लिखने में सुविधाजनक नहीं होगी। आइये समझते है क्यों?

यहाँ पर हम एक ही वाक्य को दो तरीके से लिखेंगे एक नकरात्मक और एक सकरात्मक।
  1. मेरे आने के पहले वह नहीं जा चूका था, Or मेरे आने के पहले वह वहीं था।
  2. जब मैं ऑफिस पहुंचा तब तक देर नहीं हो चुकी थी, Or मैं ऑफिस पहले ही पहुँच गया था।
  3. वे लोग सूर्योदय के पहले ही नहीं आ चुके थे, Or वे लोग सूर्योदय के बाद आये थे।
इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद आप Simple Past Tense में ही करें।

Past Perfect Tense के कुछ Negative वाक्य Simple past tense की तरह ही होते है, अंतर केवल समयसूचक शब्द का होता हैं जिसके कारण हम उनका अनुवाद Past Perfect Tense में करते है ऐसे वाक्यों में had + been के साथ for और since का प्रयोग होता है।

    Past Perfect Tense Negative Examples in Hindi

    Structure
    Subject + had + not + V3 + Object + before + Subject + V2 + Object
    Or
    Subject + V1 + Object + after + Subject + had + not + V3 + Object
    Or
    Subject + had + not + (been)+ V3 + Object + for/since + time

    उदाहरण
    • वह 5 दिन से बीमार नहीं था।
      • He had not been ill for 5 days.
    • वह बचपन से बहरा नहीं था।
      • He had not been deaf since childhood.
    • इसके पहले मैं दिल्ली नहीं गया था।
      • I had not gone to Delhi before.
    • मेरे घर पहुँचने के पहले दरवाजा बंद नहीं हो चूका था।
      • The door had not closed before I reached the home.
    • उसके पार्क पहुँचने से पहले बच्चे नहीं जा चुके थे।
      • The children had not gone before he came.

    Interrogative Sentence of Past Perfect Tense

    Structure
    Question Word + had + Subject + V3?
    Or
    Question Word + had + Subject + V3 + before/after + Subject + V1?
    Or
    Question Word + had + Subject + V3 + Since/for + Time?

    उदाहरण
    • तुम्हारे आने के पहले वह क्यों जा चूका था?
      • Why had he gone before you came?
    • मेरे बोलने से पहले तुम क्यों बोल चुके थे?
      • Why had you spoken before I spoke?
    • पिताजी के आने से पहले तुम कहाँ जा चुके थे?
      • Where had you gone before the father came?
    • पुलिस आने से पहले शराब घर क्यों बंद हो चूका था?
      • Why had The pub closed before the police came?
    • मेरे बताने से पहले वह कैसे जान चूका था?
      • How had he known before I told?
    • तुम कब खा चुके थे?
      • when had you eaten?
    • वह क्यों 3 दिन से नहीं आया था?
      • Why had he not come for three days?
    • तुम कैसे जीत चुके थे?
      • How had you win?
    • वह एक हफ्ते से कब बीमार था?
      • When had he been ill for one week?

    Yes-No Type Interrogative Sentence of Past Perfect Tense

    Type Structure
    Before (पहले) Had + Subject + V3 + Object + Before + Subject + V2 + Object ?
    After (बाद) Did + Subject + V1 + Object + After + Subject + had + V3 + Object ?

    उदाहरण
    • क्या मेरे आने से पहले तुम अपना काम पूरा कर चुके थे?
      • Had you completed your work before I came?
    • क्या अजय के जाने से पहले उसकी पत्नी खाना बना चुकी थी?
      • Had her wife cooked before Ajay went?
    • क्या फिल्म ख़त्म होने से पहले बिजली जा चुकी थी?
      • Had the electricity gone before the movie ended?
    • क्या मेरे सो कर उठने से पहले वे लोग आ चुके थे?
      • Had they come before I woke up?
    • क्या पानी ख़त्म होने के पहले तुम नहा चुके थे?
      • Had you taken a bath before the water ran out?
    • क्या गैस ख़त्म होने के पहले खाना बन चूका था?
      • Had the meal cooked before the gas ran out?
    • क्या सर्दी आने से पहले बरसात ख़त्म हो चुकी थी?
      • Had the Rainy season ended before the winter came?

    Negative Interrogative Sentence of Past Perfect Tense

    Type Structure for Yes-No Type
    Before (पहले) Hadn't + Subject + V3 + Object + Before + Subject + V2 + Object ?
    After (बाद) Didn't +Subject + V1 + Object + After + Subject + had + V3 + Object ?

    OR (या फिर)

    Structure
    Question Word + had + Subject + (not) + v3 ?
    Or
    Question Word + had + Subject + (not) + v3 + before/after + Subject + V1 ?
    Or
    Question Word + had + Subject + (not) + v3 + Since/for + Time ?


    उदाहरण
    • क्या मेरे आने से पहले तुम सो कर नहीं उठ चुके थे?
      • Had you not woken up before I came?
    • क्या पिताजी के जाने से पहले माँ नहीं नाहा चुकी थी?
      • Had mother not taken a bath before father went?
    • क्या मेरे हँसने से पहले वे लोग गुस्सा नहीं हो चुके थे?
      • Had they not gotten angry before I started laughing.
    • क्या उसके रोने के बाद सबलोग शांत नहीं हो चुके थे?
      • Did everyone not become calm after she/he had cried?
    • क्या विजय सिंह के मरने के बाद उसके बेटे अलग नहीं हो चुके थे?
      • Did his sons not got separate after Vijay sing had died.
    • क्या मेरे आने के बाद माहोल खुशनुमा नहीं हो चूका था?
      • Did the environment not become pleasing after I had come?
    • पूजा के आने के बाद मैं कहाँ नहीं जा चूका था?
      • Where did I go after Pooja had come?
    • मेरे आने से पहले क्या नहीं हो चूका था?
      • What had not done before I came?
    • तुम क्यों नहीं जा चुके थे?
      • Why had you not gone?
    • तुम कितने दिनों से ऑफिस नहीं गए थे?
      • how many days had you not gone to the office?

    Past Perfect Tense Exercises in Hindi

    Translate into English:-
    1. जब क्लास ख़त्म हुई तब बच्चे बाहर चले गये।
    2. बारिश होने से पहले मैं घर पहुँच चूका था।
    3. झगडा शुरू होने के बाद मैं वहां पहुंचा।
    4. अपराध होने से पहले पुलिस आ चुकी थी।
    5. बस आने से पहले ही मैं बस स्टॉप पहुँच गया।
    6. नेता जी के जाने के बाद सभा ख़त्म हो चुकी थी।
    7. शिक्षकगण स्कूल बंद होने के बाद घर चले गए।
    8. मैच शुरू होने से पहले बिजली जा चुकी थी।
    9. रिचार्ज ख़त्म होने से पहले कंपनी का फ़ोन आ चूका था।
    10. परीक्षा में लिखने से पहले वह सबकुछ भूल चूका था।
    Next Post Previous Post
    4 Comments
    • Rohit
      Rohit 8 अप्रैल 2024 को 3:52 pm बजे

      Thank you sir, very helpful information

    • बेनामी
      बेनामी 13 अप्रैल 2024 को 5:45 pm बजे

      Good work

      • बेनामी
        बेनामी 10 मई 2024 को 2:39 pm बजे

        very very great

      • HindiMadhyam
        HindiMadhyam 10 मई 2024 को 9:15 pm बजे

        I am glad to know that you liked it. Visit our homepage, you will find very useful topics listed there. Keep learning 😊

    Add Comment
    comment url