Past Perfect Continuous Tense in Hindi With Rules and Examples

Past Perfect Continuous Tense को हिंदी में पूर्ण अपूर्ण भूतकाल कहा जाता है। Past Perfect Continuous Tense की क्रियाओं से हमें पता चलता है की अतीत में कोई कार्य शुरू हुआ, लगातार कुछ समय तक जारी रहा और फिर अतीत में ही किसी समय ख़त्म हो गया। इस प्रकार के वाक्यों के अंत में रहा था/ रही थी/रहे/थे इत्यादि होते है। इस Tense में कर्ता के साथ had been और verb के चौथे form V + ing का प्रयोग होता है।

Past Perfect Continuous Tense Examples in Hindi to English:-
  1. मैं सुबह से दौड़ रहा था। ➜ I had been running since morning.
  2. वह दो दिन से पढ़ रहा था। ➜ He had been studying for two days.
  3. वह घंटों से बाइक चला रही थी। ➜ She had been riding a bike for hours.
यदि Past Perfect Continuous Tense के वाक्यों में समयसूचक शब्द हों तो वाक्यों में for और since का प्रयोग होगा अन्यथा नहीं होगा।

Past Perfect Continuous Tense in Hindi

Past Perfect Continuous Tense की पहचान

Past Perfect Continuous Tense की पहचान हिंदी वाक्यों के अंत में रहा था/ रही थी/ रहे थे इत्यादि होते है लेकिन Past Continuous Tense में भी ऐसा ही होता है तो दोनों में अंतर कैसे समझे?

एक तो तरीका यह है कि अगर वाक्य में समयसूचक शब्द हो तो वह वाक्य Past Perfect Continuous Tense का होगा न की Past Continuous Tense का जैसे -
  1. मैं मोबाइल चला रहा था। ➜ I was using mobile. (Past Continuous Tense)
  2. मैं 2 घंटे से मोबाइल चला रहा था। ➜ I had been using mobile for two hours. (Past Perfect Continuous Tense)
दूसरा तरीका यह है कि वाक्य में समयसूचक शब्द न हो लेकिन क्रिया के अंत में ता रहा था/ती रही/थी/ते रहे थे इत्यादि होते हैं। ध्यान दें, यहाँ पर मैंने कहा कि क्रिया के अंत में "ता" शब्द होगा न की उसके बाद जैसे -
  1. मैं पढ़ रहा था। ➜ I was reading. (Past Continuous Tense)
  2. मैं पढ़ता रहा था। ➜ I had been reading. (Past Perfect Continuous Tense)
  3. मैं पढता रहता था। ➜ I used to keep reading. (Past Indefinite Tense/Special Sentence)

पहचान

पहचान उदाहरण
हिंदी वाक्य की जिन क्रियाओं के अंत में "ता रहा था/ ती रही थी/ते रहे थे" इत्यादि आये तो उनका अनुवाद Past Perfect Continuous Tense में होता है।
मैं नाचता रहा हूँ।
I had been dancing.
यदि हिंदी क्रियाओं के अंत में "रहा था/रही थी/रहे थे" इत्यादि आये और इसके पहले समय सूचक शब्द हो, तो इनका अनुवाद Past Perfect Continuous Tense में होता है।
मैं 20 मिनट से नाच रहा हूँ।
I had been dancing for 20 minutes.

Past Perfect Continuous Tense के साथ Verb का प्रयोग

Verb के पांच रूप होते हैं। उनमे से Fourth Form (V4) का प्रयोग Past Perfect Continuous Tense के साथ किया जाता है। इसे क्रिया के मूल रूप (base form) में + ing को जोड़कर बनाया जाता है।

five forms of verb

Past Perfect Continuous Tense के साथ Had Been का प्रयोग

Past Perfect Tense में सभी कर्ता के साथ had been का ही प्रयोग होता है। कर्ता चाहे किसी भी Person में हो सभी के साथ had been का प्रयोग होगा। साथ ही Subject के दोनों Form, Singular और Plural के साथ भी had been का ही प्रयोग होगा। नीचे दी गयी तालिका को देखें-

तालिका
Person Singular Plural
First Person I had been We had been
Second Person You had been You had been
Third Person He/she/It/Name had been They/The girls had been

Past Perfect Continuous Tense के साथ For/Since का प्रयोग

यदि वाक्य में समयसूचक शब्द हो तो उस वाक्य में For और Since का प्रयोग किया जाता है। समयसूचक शब्द जैसे -
  • 10 मिनट से ➜ for 10 minutes
  • 1 घंटे से ➜ for an hour
  • कई घंटों से ➜ for several hours
  • 2 दिन से ➜ for two days
  • कई दिनों से ➜ for several days
  • 3 हफ्ते से ➜ for 3 weeks
  • कई हफ्तों से ➜ for several weeks
  • 4 महीनो से ➜ for 4 months
  • कई महीनो से ➜ for several months
  • सालों से ➜ for years
  • 2024 से ➜ since 2024
  • 15 जनवरी से ➜ since 15 January
  • सुबह से ➜ since morning
  • शाम से ➜ since evening
  • कल रात से ➜ since yesterday night
  • सोमवार से ➜since Monday

अगर वाक्य में इस प्रकार के समयसूचक शब्द आये तो ही आपको for और since का प्रयोग करना है। आप चाहे तो दिए गए लिंक पर क्लिक कर के for और since के प्रयोग के बारे में विस्तार से जान सकते है। यहाँ पर इसका एक संक्षिप्त विवरण दिया गया है निचे दिया गए Table को देखें।

Use of For and Since

Since & For Meaning Used for
For से Duration of Time के लिए
Since से Starting Point of Time के लिए

Past Perfect Continuous Tense Translation Hindi to English

Past Perfect Tense को बनाने के लिए पहले Subject को रखते हैं फिर had been का प्रयोग होगा उसके बाद Verb का fourth form (V4) आएगा। इस तरह Affirmative Sentence का Structure इस प्रकार से होगा।

Structure = Subject + had been + V4 + Object (यह structure उन वाक्यों के लिए है जिनमे समयसूचक शब्द न हो)
  • वह बोलता रहा था। ➜ I had been speaking.
  • मैं सोता रह था। ➜ I had been sleeping.
आइये अब हम इन वाक्यों को बनाना सीखते है।

Affirmative Sentences of Past Perfect Continuous Tense

Structure
Subject + had been + V4 + Object + For/Since + Time

उदाहरण
  • मैं रोता रहा था।
    • I had been weeping.
  • हमलोग 2 दिन से पढ़ रहे थे।
    • We had been studying for 2 days.
  • मेरी बहन 2 घंटे से खाना बना रही थी।
    • My sister had been cooking for 2 hours.
  • पूजा मुझे शाम से परेशान कर रही थी।
    • Pooja had been annoying me since evening.
  • वह 90 दिनों से रोज नहा रही थी।
    • She had been bathing every day for 90 days.
  • मेरा बेटा 1 साल से दौड़ रहा था।
    • My son had been running for 1 year.
  • तुम 5 दिन से ऑफिस जा रहे थे।
    • You had been going to the office for 5 days.
  • वह हँसता रहा था।
    • He had been laughing.
  • हमलोग 3 दिन से बिना नमक लिए खा रहे थे।
    • We had been eating without salt for three days.
  • मैं तुम्हे सुबह से देख रहा था।
    • I had been watching you since morning.
  • तुम 2020 से इस घर में रह रहे थे।
    • You had been living in this house since 2020.

Negative Sentences of Past Perfect Continuous Tense

Structure
Subject + had + not + been + V4 + Object + For/Since + Time

OR

Subject + hadn't + been + V4 + Object + For/Since + Time


उदाहरण
  • लड़के लोग 5 साल से मेहनत नहीं कर रहे थे।
    • The boys had not been working hard for 5 years.
  • मेरा दोस्त 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रहा था।
    • My friend had not been talking to me for 6 months.
  • वे लोग 3 वर्षों से इंजिनियर की पढाई नहीं कर रहे थे।
    • They had not studying engineering for 3 years.
  • हमलोग 5 मार्च से कोचिंग नहीं जा रहे थे।
    • We had not been going to the coaching since 5 March.
  • उसे 1 साल से 2000 रूपए हर महीने नहीं मिल रहे थे।
    • He had not been receiving 2000 Rupees for a year.
  • मैं 1 महीने से नहीं खेल रहा था।
    • I had not been playing for a month.
  • मेरी माँ घंटों से नहीं चिल्ला रही थी।
    • My mother had not been screaming for hours.
  • वह दो दिन से मुझे हेल्लो नहीं बोल रही थी।
    • She had not been saying hello to me for two days.
  • अजय को तीन दिन से पुलिस नहीं धुंध रही थी।
    • The Police had not been searching for Ajay for three days.
  • मेरा मोबाइल चार घंटे से काम नहीं कर रहा था।
    • My Mobile had not been working for four hours.

Interrogative Sentences of Past Perfect Tense

Structure
Question word + had + Subject + been + V4 + Object + For/Since + Time

उदाहरण
  • पूजा तुम्हे शाम से क्यों तंग कर रही थी?
    • Why had Pooja been annoying you since evening?
  • आप बचपन से क्यों झूठ बोल रहे थे?
    • Why had you been telling a lie since your childhood?
  • अजय 6 महीने से क्या कर रहा था?
    • What had Ajay been doing for 6 months?
  • तुम एक साल से कहाँ पढ़ रहे थे?
    • Where had you been studying for a year?
  • अजय कब से यह काम कर रहा था?
    • Since When had Ajay been doing this work?
  • रीना सुबह से क्या पका रही ती?
    • What had Reena been cooking since morning?
  • हैरी और अलीशा कब शादी कर रहे थे?
    • When had Harry and Alisha been getting married?
  • तुम पिछले शुक्रवार को काम पर क्यों जा रहे थे?
    • Why had you been going to work since last Friday?
  • वह इतने दिनों तक काम क्यों कर रहा था?
    • Why had he been working for so many days?
  • अजय और पूजा हफ़्तों से कहाँ जा रहे थे?
    • Where had Ajay and Pooja been going for weeks?

क्या से शुरू होने वाले वाक्य (Yes-No Type Interrogative)

Structure
Had + Subject + Been + V4 + Object + For/Since + Time

उदाहरण
  • क्या तुम 2 दिन से सो रहे थे?
    • Had you been sleeping for 2 days?
  • क्या एक महीने से बिजली कट रही थी?
    • Had the electricity been cutting for a month?
  • क्या तुम 3 घंटे से फुटबॉल खेल रहे थे?
    • Had you been playing football for 3 hours?
  • क्या हमलोग एक हफ्ते से एक ही फिल्म देख रहे थे?
    • Had we been watching the same movie for a week?
  • क्या वे लोग 2 दिन से नाच रहे थे?
    • Had they been dancing for 2 days?
  • क्या बच्चे लोग शाम से हल्ला कर रहे थे?
    • Had the children been making a noise since evening?
  • क्या उस दिन तुम 1 घंटे से मेरी मदद कर रहे थे?
    • Had you been helping me that day for an hour?
  • क्या चाय 30 मिनट से उबल रही थी?
    • Had the tea been boiling for 30 minutes?
  • क्या 7 दिनों से बारिश हो रही थी?
    • Had it been raining for 7 days?

Negative Interrogative Sentences of Past Perfect Continuous Tense

Structure
Question word + had + Subject + not + been + V4 + Object + For/Since + Time

OR

Had + Subject + not + Been + V4 + Object + For/Since + Time

उदाहरण
  • क्या हमलोग एक हफ्ते से एक ही फिल्म नहीं देख रहे थे?
    • Had we not been watching the same movie for a week?
  • आप बचपन से क्यों सच नहीं बोल रहे थे?
    • Why had you not been telling the truth since childhood?
  • क्या बच्चे 4 घंटे से बहार नहीं खेल रहे थे?
    • Had the children not been playing outside for 4 hours?
  • तुम रात से क्यों कुछ नहीं खा रहे थे?
    • Why had you not been eating since night?
  • क्या तुम दोपहर से अकेले नहीं खेल रहे थे?
    • Had you not been playing alone since noon?
  • क्या पूजा आधे घंटे से नहीं नाच रही थी?
    • Had Pooja not been dancing for half an hour?
  • क्या तुम्हारे पिताजी 2 वर्षो से किताब नहीं लिख रहे थे?
    • Had your father not been writing a book for two years?
  • आप कब से यह काम कर रहे थे?
    • Since when had you been doing this?

Past Perfect Continuous Tense Exercise in Hindi

Translate Into English:-
  1. तुम एक साल से जुटे बेच रहे थे।
  2. मैं हफ्तों से छिप रहा था।
  3. वह 1 महीने से 7 बजे उठ रहा था।
  4. वह बचपन से गाली दे रहा था।
  5. तुम बचपन से टाई पहन रहे थे।
  6. वह 4 घंटे से घर की सफाई नहीं कर रही थी।
  7. बस 3 दिन से यहाँ नहीं रुक रही थी।
  8. क्या तुम्हे 10 दिन से आदेश दिया जा रहा था?
  9. क्या तुम 2 घंटे से घुसने की कोशिश नहीं कर रहे थे?
  10. वह तीन साल से उसे पसंद कर रही थी।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url