Simple Future Tense in Hindi | Future Indefinite Tense

"Simple Future Tense" को हिंदी में सामान्य भविष्य काल कहा जाता है। इस Tense के माध्यम से हमें भविष्य में होने वाले कार्यों के बारे में पता चलता है। अंग्रेजी में इसे Future Indefinite Tense भी कहा जाता है। पहचान के लिए, हिंदी वाक्यों के क्रिया के अंत में यदि "गा/गी/गे" आये तो उस वाक्य को Simple Future Tense के अंतर्गत translate किया जाता है।

सामान्य वर्तमान काल में कर्ता, I और we के साथ shall, बाकी सभी कर्ता के साथ will का प्रयोग किया जाता है। Translation के दौरान इसमें verb के first form का प्रयोग होगा।

Future Indefinite Tense Example Hindi to English:-
  1. मैं कल भोपाल जाऊँगा। ➔ I shall go to Bhopal tomorrow.
  2. तुम काम करोगे। ➔ You will work.
  3. बच्चे खेलेंगे। ➔ The children will play.
  4. हमलोग जीतेंगे ➔ We shall win.
ऊपर दिए गए examples में आपने देखा की I/We के साथ shall का प्रयोग हुआ है बाकी सभी Subjects के साथ will का प्रयोग हुआ है। यदि आप shall और will का प्रयोग अच्छे से नहीं जानते है तो पहले उसे अवश्य सीख लें।

"Simple Future Tense in Hindi" के इस रूपरेखा में हमलोग सीखेंगे की वाक्यों के प्रकृति के अनुसार इस tense के अंतर्गत आने वाले वाक्यों का अनुवाद किस प्रकार किया जाता है तथा इन्हें बनाने के नियम क्या-क्या है।

Simple Future Tense in Hindi | Future Indefinite Tense

Simple Future Tense की पहचान

हिंदी वाक्यों के क्रिया के अंत में यदि "गा/गी/गे" हो और कार्य का संबंध भविष्य से हो तो वह वाक्य सामान्य वर्तमान काल (Simple Future Tense) में माना जाता है। इस प्रकार की क्रियाओं से यह बोध होता है की कार्य भविष्य में संपन्न होगा। जैसे-

उदाहरण
  • मैं जाऊंगा। (गया नहीं है, भविष्य में जायेगा।)
    • I shall go.
  • हमलोग रहेंगे।
    • We shall live.
  • तुम जीतोगे।
    • You will win.
  • वह हारेगा।
    • He will lose.
  • वे लोग खेलेंगे।
    • They will play.
ऊपर दिए गए सभी उदाहरण सामान्य भविष्य काल में है क्योंकि वाक्यों के क्रिया के अंत में "गा/गी/गे" प्रयुक्त है जैसे - जाऊंगा, रहेंगे, जीतोगे, हारेगा इत्यादि और वाक्य के सभी कार्य भविष्य में किये जायेंगे।

Note : यदि वाक्य के अंत में "होगा/होगी/होंगे/पड़ेगा/पड़ेगी/पड़ेंगे" इत्यादि हो तो इनके अनुवाद में "have to" का प्रयोग किया जाता है। ऐसे वाक्यों में प्रतिबद्धता या मजबूरी का भाव निहित होता है। जैसे -
  • आपको जाना होगा। ➔ You have to go. (मजबूरी है।)
  • उनलोगों को यह काम करने पड़ेंगे। ➔ They have to do this work. (मजबूरी)
  • तुम्हे अपने परिवार का भार उठाना पड़ेगा। ➔ You have to bear the burden of your family. (प्रतिबद्धता)

Future Indefinite Tense में Verb का प्रयोग

Future Indefinite Tense में verb के first form का प्रयोग होता है। चाहे वाक्य किसी भी प्रकृति का हो और कर्ता में कोई भी शब्द प्रयोग हुआ हो क्रिया के पहले रूप का ही प्रयोग होगा। अंदाज़े के लिए आप Eat (खाना ) शब्द का पांचो रूप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

five forms of verb

Future Indefinite Tense में shall और will का प्रयोग

Future Indefinite Tense में shall और will का प्रयोग करना बहुत ही आसान है। आपको देखना है की कर्ता में I/We है तो shall का प्रयोग होगा नहीं तो will का प्रयोग होगा। साथ ही आपको यह ध्यान देना की आप इस Tense के वाक्यों के साथ shall be और will be का प्रयोग न करें।

Shall be और will be का प्रयोग तब होता है, जब वाक्य में क्रिया के बाद वाले शब्द के अंत में गा/गी/गे हो। जैसे -

  • मैं पढूंगा। ➔ I shall study.
  • मैं पढाई करूँगा। ➔ I shall be studying.
  • मैं जाऊंगा। ➔ I shall go.
  • मैं चला जाऊंगा। ➔ I shall be going.
आपने देखा की किस प्रकार से एक शब्द जुड़ जाने से वाक्यों का अर्थ और उन्हें बनाने के नियम बदल जाते है।

एक और बात जो आपको ध्यान में रखनी है की वाक्य में आज्ञा/संकल्प/प्रतिज्ञा वाले भाव रहे तो I और we के साथ will का प्रयोग करना चाहिए तथा अन्य कर्ता के साथ shall का प्रयोग होगा। जैसे -

  • मैं जाऊंगा। ➔ I shall go.
  • मैं अवश्य जाऊंगा। ➔ I will go.
  • तुम अभी जाओगे। ➔ You will go now.
  • तुम अभी ही जाओगे। ➔ You shall go now.
इस आर्टिकल में हमलोग shall और will का प्रयोग सामान्य नियमों के अनुसार ही करेंगे। इसे समझने के लिए नीचे दी गयी तालिका को देखें।

Person Singular Plural
First Person I shall We shall
Second Person You will You will
Third Person He/She/It/Name will They/The boys will

Future Indefinite Tense Sentences in Hindi (Affirmative)

सकरात्मक वाक्यों को बनाने के लिए अंग्रेजी वाक्यों की बनावट कुछ इस प्रकार होती है:-

Structure
Subject + Shall/Will + Verb + Object (if applicable)

वाक्यों का अनुवाद निम्नलिखित चार चरणों में किया जाता है:-
  1. पहले कर्ता (Subject) को वाक्य में रखा जाता है।
  2. दुसरे में shall या will का प्रयोग होगा।
  3. तीसरे स्टेप में क्रिया को रखें।
  4. अंत में Object (कर्म) को रखें, यदि वाक्य में हो तो।
उदाहरण
  • लोग तुम्हे याद करेंगे।
    • People will remember you.
  • तुम बहुत कुछ करोगे।
    • You will do so many things.
  • मैं अपने गाँव जाऊँगा।
    • I shall go to my village.
  • वह कल भोपाल से आएगा।
    • He will come from Bhopal tomorrow.
  • मैं घंटी बजाऊंगा।
    • I shall ring the bell.
  • तुम घोड़े की सवारी करोगे।
    • You will ride a horse.
  • तुम अच्छी किताबें पढोगे।
    • You will read good books.
  • तुम सिगरेट पीना छोड़ दोगे।
    • You will quit smoking.
  • वे लोग तुम्हे बिनदेखलपुर भेज देंगे।
    • They will send you to Bindekhalpur.
  • तुम गलती करोगे।
    • You will make a mistake.

Negative Sentences of Simple Future Tense

आप shall और will के साथ not का प्रयोग अलग अलग भी कर सकते है या फिर एक साथ मिलाकर भी कर सकते है। Shall को जब not के साथ मिलाकर लिखा जाता है तब वह shan't बन जाता है ऐसा ही will के साथ है. नीचे देखें -
  • Shall + Not = Shan't
  • Will + Not = Won't
Shan't का प्रयोग British English में Common है वही American English में इसका प्रयोग न के बराबर होता है।

Structure
Subject + Shall/Will + Not + V1 + Object

OR

Subject + Shan't/Won't + V1 + Object

उदाहरण
  • मै नहीं पढूंगा।
    • I shall not read.
    • I shan't read.
  • तुम मुझे नहीं छोड़ोगे।
    • You will not leave me.
    • You won't leave me.
  • हमलोग साथ नहीं रहेंगे।
    • We shall not live together.
    • We shan't live together.
  • वह तेज़ नहीं दौड़ेगा।
    • He will not run faster.
    • He won't run faster.
  • मैं तुम्हे नहीं देखूंगा।
    • I shall not see you.
    • I shan't see you.
  • तुम दरवाजा नहीं खोलोगे।
    • You will not open the door.
    • You won't open the door.
  • हमलोग झगड़ा नही करेंगे।
    • We will not quarrel.
    • We won't quarrel.
  • अजय मुझे पासवर्ड नहीं दिखाएगा।
    • Ajay will not show me the password.
    • Ajay won't show me the password.
  • तुम वह किताब नहीं बेचोगे।
    • You will not sell that book.
    • You won't sell that book.
  • सांप डंक नहीं मारेगा।
    • The snake will not sting.
    • The snake won't sting.

Interrogative Sentences of Simple Future Tense

Structure
Question word + Shall/Will + Subject + V1 + Object + ?

उदाहरण
  • तुम क्या करोगे?
    • What will you do?
  • मैं क्या करूँगा ?
    • What shall I do?
  • वह अकेले कैसे करेगा?
    • How will he do alone?
  • पूजा उसका साथ क्यों देगी?
    • Why will Pooja accompany him/her?
  • तुम क्या ढूँढोगे?
    • Why will you search?
  • तुम इसकी मरमत कैसे करोगे?
    • How will you repair it?
  • यह कब ठीक होगा?
    • When will it be set?
  • तुम इसे नीचे क्यों रखोगे?
    • Why will you put it down?
  • तुम उसे कितना उधार दोगे?
    • How much will you lend him?
  • वह क्या खो देगा?
    • What will he lose?

Negative Interrogative Sennteces of Simple Future Tense

Structure
Question word + Shall/Will + Subject + Not + Verb + Object +?

OR

Question word + Shan't/Won't + Subject + Verb + Object +?

उदाहरण
  • तुम उसे क्यों नहीं पकड़ोगे?
    • Why will you not catch him/her?
    • Why won't you catch him/her?
  • वह ऐसा क्यों नहीं करेगा?
    • Why will he not do so?
    • Why won't he do so?
  • दरवाजा कब बंद नहीं होगा?
    • When will the door not close?
    • When won't the door close?
  • तुम दो दिन में गड्डा क्यों नहीं खोदोगे?
    • Why will you not dig the pit in two days?
    • Why won't you dig the pit in two days?
  • वे लोग मेरे घर क्यों नहीं आयेंगे?
    • Why will they not come to my house?
    • Why won't they come to my house?
  • पूजा अपना काम क्यों नहीं करेगी?
    • Why will Pooja not do her work?
    • Why won't Pooja do her work?
  • गरीब आदमी कैसे नहीं जियेगा?
    • How will the poor not survive?
    • How won't the poor survive?
  • अमीर लोग क्यों दान नहीं करेंगे?
    • Why will the rich not donate?
    • Why won't the rich donate?
  • वह दरवाजा क्यों नहीं खोलेगा?
    • Why will she not open the door?
    • Why won't she open the door?
  • ऐसा करने से क्या नहीं होगा?
    • What will not happen to do so?
    • What won't happen to do so?
  • वह तुम्हारे पास क्यों नहीं आयेगी?
    • Why will she not come to you?
    • Why won't she come to you?

'क्या' से शुरू होने वाले वाक्य

क्या से शुरू होने वाले हिंदी वाक्यों में "क्या" का अनुवाद नहीं किया जाता है। ऐसे वाक्य सीधा shall या will से शुरू किये जाते हैं।

Structure
Shall/Will + Subject + V1 + Object + ?

उदाहरण
  • क्या तुम उसे मार दोगे?
    • Will you kill him?
  • क्या वह दौड़ेगा?
    • Will he run?
  • क्या तुम गोली मारोगे?
    • Will you shoot?
  • क्या वह पुकारेगी?
    • Will she call?
  • क्या मैं कार चलाऊंगा?
    • Shall I drive a car?
  • क्या कपड़े सूखेंगे?
    • Will the clothes dry?
  • क्या वह मना करेगा?
    • Will he forbid it?
  • क्या तुम मुझे चोट पहुंचोगे?
    • Will you hurt me?
  • क्या वे लोग घुटने टेकेंगे?
    • Will they kneel?
  • क्या यह बढेगा?
    • Will it grow?

Yes-No Type Interrogative Negative Sentence

Structure
Shall/Will + Subject + Not + V1 + Object + ?

उदाहरण
  • क्या तुम मुझे नहीं मारोगे?
    • Will you not kill me?
    • Won't you kill me?
  • क्या वह लोग मेरे पैसे नहीं लेंगे?
    • Will they not accept my money?
    • Won't they accept my money?
  • क्या तुम अंग्रेजी नहीं पढोगे?
    • Will you not study English?
    • Won't you study English?
  • क्या गरीब आदमी नहीं जियेगा?
    • Will the poor not survive?
    • Won't the poor survive?
  • क्या अमीर लोग गरीबों का शोषण नहीं करेंगे?
    • Will the rich not abuse the poor?
    • Won't the rich abuse the poor?
  • क्या वह जिते जी नहीं मरेगा?
    • Will he not die while alive?
    • Won't he die while alive?
  • क्या तुम्हारी किताब नहीं फटेगी?
    • Will your book not get torn?
    • Won't your book get torn?
  • क्या तुम बैचेन नहीं रहोगे?
    • Will you not be restless?
    • Won't you be restless?
  • क्या तुम सुअर नहीं पालोगे?
    • Will you not keep a pig?
    • Won't you keep a pig?
  • क्या तुम कुत्ते की तरह नहीं भौंकोगे?
    • Will you not bark like a dog?
    • Won't you bark like a dog?

Simple Present Tense के साथ Infinitive का प्रयोग

Infinitive क्रिया का एक रूप है जिसमें आम तौर पर क्रिया का आधार रूप (base form) होता है जिसके पहले " to" शब्द आता है। अंग्रेजी में, Infinitives को अक्सर क्रिया के आधार रूप में प्रयोग किया जाता है, और वे एक वाक्य के भीतर संज्ञा, विशेषण या क्रियाविशेषण के रूप में कार्य कर सकते हैं। उदाहरण के लिए:-

  • To walk is good exercise. (यहाँ, "to walk" एक संज्ञा के रूप में कार्य करता है, वाक्य का विषय।)
  • She likes to sing. (इस मामले में, "to sing" क्रिया "like" के Object के रूप में कार्य करता है।)
  • He is eager to learn. (यहाँ, "to learn" संज्ञा "eager" को संबोधित करने वाले विशेषण के रूप में कार्य करता है।)
ध्यान दीजिये की ऐसे वाक्यों में दो verb होते हैं और दोनों आपस में "to" शब्द से जुड़े होते हैं। To का प्रयोग से ही यह शब्द Infinitive कहलाते हैं। शब्द "Infinitive", लैटिन शब्द "infinitivus" से आया है, जिसका अर्थ है "असीमित" या "अनिश्चित।"

व्याकरण के संदर्भ में, Infinitive को ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह किसी खास विषय, काल या संख्या द्वारा सीमित नहीं है। यह क्रिया का आधार रूप है जिसे किसी विशिष्ट व्यक्ति, संख्या या काल को इंगित करने के लिए प्रयोग नहीं किया गया है।

इसे हमलोग अपनी खाली नोटबुक से तुलना कर सकते है। एक खाली नोटबुक को किसी भी विषय का नोटबुक बनाया जा सकता हो फिर चाहे वह विषय, Math, Science, Hindi, English कुछ भी हो।

इस प्रकार हम इन शब्दों को बहुत स्थानों पर प्रयोग कर सकते हैं - जो की लगभग अनंत है। आइये अब हम Simple future tense में इनके प्रयोग को देखते हैं।

उदाहरण
  • वह भागने की कोशिश करेगा।
    • He will try to run away.
  • वह मुझे मारने आएगा।
    • He will come to kill me.
  • वह सोना चाहेगी।
    • She will want to sleep.
  • तुम बैठना पसंद करोगे।
    • You will like to sit.
  • मैं नाचना चाहूँगा।
    • I shall want to dance.

Future Indefinite Tense Exercise in Hindi

Translate into English:-
  1. हमलोग साथ में रहेंगे।
  2. तुम ऑटो से जाओगे।
  3. वह घर का काम करेगी।
  4. मैं आराम करूँगा।
  5. वे लोग लड़ेंगे।
  6. मैं मजे लूँगा।
  7. तुम काम पर जाओगे।
  8. वह अकेले नहीं मरेगा।
  9. सबलोग साथ में मरेंगे।
  10. तुम क्या करोगे?
  11. मैं क्यों नहीं जागूँगा?
  12. मेरा भाई क्यों नहीं खेलेगा?
  13. क्या तुम मुझसे मार नहीं खाओगे?
  14. क्या तुम नहीं हारोगे?
  15. तुम कैसे जीतोगे?
  16. हमारा टीम मजबूत होगा।
  17. तुम्हारा टीम मजबूत नहीं होगा।
  18. तुम घर जाना चाहोगे।
  19. वह मेरे साथ खेलना चाहेगा।
  20. तुम पास होने की कोशिश करोगे।
  21. यह वाक्य सबसे अंत में मिलेगा।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url