Tense in English Grammar in Hindi

English grammar में "Tense" तीन प्रकार के होते है और और प्रत्येक को चार भागो में विभाजित किया गया है। इस प्रकार से कुल 12 tense होते है। 

कोई भी भाषा शब्दों का एक समूह होता है। इन शब्दों को सही क्रम में बोलकर हम लोगों के साथ अपने विचारों का आदान-प्रदान करते है। English grammar में इन शब्दों को आठ भागों में विभाजित किया गया है, जिन्हे शब्दभेद (Parts of Speech) कहा जाता है। उन आठ भागों में से एक भाग क्रिया (verb) कहलाता है। Tense में हम इसी क्रिया के विभिन्न रूपों के बारे में सीखते हैं।

इस लेख में हमलोग "हिंदी में काल (Tense in Hindi)" और इसके प्रकारों के बारे में जानेंगे। लेख के अंत में "काल लेखा-चित्र (Tense Chart)" दिया गया है उन्हें देखें और tense की बनावट को (structure of tenses) समझें।

Introduction of tense
Introduction of Tense in Hindi

अंग्रेजी सीखने के लिए काल (Tense) का ज्ञान होना जरुरी होता है। इसी से हम पता लगते है की कार्य कौन से समय में घटित "होगा, हुआ था या हो रहा है।" इसके पहचान के कई तरीके होते है, आधारभूत तरीका है वाक्य के अंत में प्रयोग हुए शब्द। Tense को अच्छे से समझ कर अभ्यास कर लेने से आप दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले लगभग 50% वाक्यों का अनुवाद कर सकेंगे।

इस लेख को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ पाएंगे की कोई वाक्य किस काल से संबंधित हैं।
काल कितने प्रकार के होते हैं | काल लेखा-चित्र | मॉडर्न ग्रामर के अनुसार
Types of Tense in Hindi

काल की परिभाषा (Definition of Tense in Hindi)

काल (Tense) भाषा या व्याकरण के नियमों का एक भाग है। इसके प्रयोग से क्रियाओं (Verb) का समय और उससे संबंधित घटनाओ को दर्शाया जाता है। वाक्यों में काल के प्रयोग से हम समय के आधार पर किसी क्रिया की स्थिति को स्पष्ट रूप से बता सकते है।

काल (Tense) क्या होता है? | What are Tenses?

अगर आप साइंस फिक्शन फिल्में देखते हैं तो आपको पता होगा की समय की अवधारणा क्या है। समय हमेशा सीधी रेखा में चलती है। इसे समझने के लिए हम ट्रेन का उदाहरण लेंगे।

मान लीजिये की आप दिल्ली में रहते है और आपको किसी काम से कोलकाता जाना है। आपने टिकट ली ट्रेन में चढ़ गए। ट्रेन का नाम पूर्वा एक्सप्रेस (12382) है जो शाम को 5 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से खुलेगी और गया के रास्ते अगले दिन शाम को 5 बजे हावड़ा (कोलकाता) पहुंचेगी। अगले दिन यह ट्रेन सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर गया पहुँचती है।

अब ट्रेन गया में है, यह वर्तमान काल कहलाएगा। कल ट्रेन दिल्ली में थी यह भुतकाल कहलाएगा। शाम को ट्रेन कोलकाता पहुंचेंगी यह भविष्य काल होगा।

ऊपर के पैराग्राफ में आपने देखा की मैंने "है, थी और गी" अक्षरों का प्रयोग किया है। इन्ही अक्षरों से हम पता लगते है की वाक्य किस काल के अन्दर आएगा। नीचे दिए गए उदाहरण देखें:-

  1. ट्रेन गया में है(Present Tense)
  2. ट्रेन दिल्ली में थी(Past Tense)
  3. ट्रेन कोलकाता पहुंचेंगी(Future Tense)

काल के प्रकार (Types of Tense)

समय/काल/काल (Tense) को तीन भागों में बांटा गया है:-
  1. वर्तमान काल (Present Tense)
  2. भूत काल (Past Tense)
  3. भविष्य काल (Future Tense)
प्रत्येक tense के 4 भेद हैं और इस प्रकार से कुल "12 काल (12 Tenses)" होते है। आगे हम इन सभी काल के बारे में और जानेंगे लेकिन यहाँ पर काल और समय का अंतर जानना जरुरी है।

समय और काल में अंतर | Time vs Tense

समय और काल दोनों अलग-अलग चीज़ें है। समय की अवधारणा भाषा या ग्रामर से अलग है। इंसान समय को तब भी महसूस करते थे जब पृथ्वी पर कोई भाषा नहीं बोली जाती थी। इसके विपरीत "Tense" पूरी तरह एक ग्रामर टर्म (term) है। यह क्रिया (Verb) के अलग-अलग रूपों का अध्ययन है।

"मैं अगले साल लैपटॉप खरीद रहा हूँ (I am buying a laptop next year.)" इस वाक्य में क्रिया (Verb), वर्तमान काल (Present Tense) में है लेकिन बात भविष्य (Future) की हो रही है। इस प्रकार से काल और समय (Time) दो अलग-अलग चीजें है।

अतः वाक्य का अनुवाद उसके बनावट और पहचान के नियमों के आधार पर करें न की समय के आधार पर।

Name of 12 Tenses

परंपरागत व्याकरण (Traditional Grammar) में Tense को 12 भागों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक Tense के नाम और उनके लिंक नीचे दिए गए हैं। आप लिंक पर जाकर प्रत्येक काल (Tense) के बारे में अलग-अलग विस्तार से पढ़ सकते हैं।

वर्तमान काल (Present Tense)

  • सामान्य वर्तमान काल (Simple Present Tense)
    • वह खेलता है (He plays)
  • अपूर्ण वर्तमान काल (Present Continuous Tense)
    • वह खेल रहा है (He is playing)
  • पूर्ण वर्तमान काल (Present Perfect Tense)
    • वह खेल चूका है (He has played)
  • पूर्ण अपूर्ण वर्तमान काल (Present Perfect Continuous Tense)
    • वह खेलता रहा है (He has been playing)

भूतकाल (Past Tense)

भविष्य काल (Future Tense)

  • सामान भविष्य काल (Simple Future Tense)
    • वह खेलेगा (He will play)
  • अपूर्ण भविष्य काल (Future Continuous Tense)
    • वह खेल रहा होगा (He will have played)
  • पूर्ण भविष्य काल (Future Perfect Tense)
    • वह खेल चूका होगा (He will have played)
  • पूर्ण अपूर्ण भविष्य काल (Future Perfect Continuous Tense)
    • वह खेलता हुआ रहा होगा (He will have been playing)

Subject, Verb and Object

जब आप अंग्रेजी सीखना शुरू करे रहे है तो आपके लिए सबसे अच्छा होगा की आप "बनावट/ढाँचा (structure)" का प्रयोग करें। बनावट (structure) का प्रयोग करने के लिए आपको पहले Subject, Verb और Object का ज्ञान होना आवश्यक है। जब आप इन्हें पहचानना सीख जायेंगे तब आपके लिए इसका उपयोग करना आसान हो जायेगा।

सबसे पहले जान लेते है की Subject, Verb और Object क्या होता है।

Subject, Verb और Object क्या होता है?

किसी वाक्य में Subject उसे कहा जाता है, जिसके द्वारा कोई कार्य किया जाता है। क्रिया Verb से किसी कार्य के होने का पता चलता है तथा Object उस वस्तु या माध्यम को कहा जाता है जिस पर कार्य किया जाए। 

  • Subject = कार्य करने वाला।
  • Verb = कार्य। (वाक्य में होने वाला कार्य।)
  • Object = जिस पर कार्य का प्रभाव पड़ता हो।

इसे उदाहरण से समझिये:-

उदहारण के लिए हम Present Continuous Tense का एक वाक्य लेते है - "रमेश और गणेश आम तोड़ रहे है", यहाँ पर कार्य कौन कर रहा है? रमेश और गणेश के द्वारा कार्य किया जा रहा है तो वह Subject है, कार्य क्या हो रहा है? "तोड़ना" इसे हम Verb कहेंगे। क्या तोड़ा जा रहा है? "आम" यह Object है।

ध्यान दें की हर वाक्य में Object हो ऐसा जरुरी नहीं है। किसी वाक्य में "Object" हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता है।
  1. मैंने खाया।
  2. मैंने आम खाया।
ऊपर के दोनों वाक्य में खाने की बात हो रही है लेकिन पहले वाक्य में क्या खाया गया? उसका उल्लेख नहीं है लेकिन दुसरे वाक्य में यह स्पष्ट है की आम खाया गया है। इस तरह पहले वाक्य में कोई "Object" नहीं है वही दुसरे वाक्य में "Object" प्रयुक्त है।

क्रिया के पांच रूप (5 Forms of Verb)

क्रिया (Verb) के पांच रूप होते है जिसे हम V1, V2, V3, V4 और V5 से पहचान करते है। किसी भी क्रिया (verb) को V4 में बदलने के लिए अंत में +ing जोड़ देते है जैसे:- playing, eating, running इत्यादि।

किसी भी क्रिया (Verb) को V5 में बदलने के लिए उसमे "s/es" जोड़ा जाता है। जैसे "do" का "does", "play" का "plays" इत्यादि।

V2 और V3 को ज्यादातर Verb के अंत में "ed" जोड़कर बनाया जाता है लेकिन बहुत सारे ऐसे शब्द है जो इस नियम के अनुसार नहीं बनाये जाते है। उन सभी शब्द को याद करना होगा। उसका कोइ शॉर्टकट (shortcut) नहीं है।
काल कितने प्रकार के होते हैं | काल लेखा-चित्र | मॉडर्न ग्रामर के अनुसार

Structure of Tense Sentences 

अबतक हमने सीखा की काल और उसके कितने प्रकार होते है, Subject, Verb और Object क्या होता है और इन्हें कैसे पहचान सकते है। अब हम देखेंगे की किस काल में कौन सा "Tense का Structure" प्रयोग होता है। उससे पहले क्रिया (verb) के 5 forms को देख लेते है। नीचे दिए गए उदाहरण में eat शब्द के पांचों रूप को दिखाया गया है।
use of verb forms in tense
प्रत्येक ढांचे में Object के बाद if applicable लिखा होगा। इसका अर्थ है, अगर वाक्य में Object है तो Object का प्रयोग करें अन्यथा इग्नोर (ignore) करें।

दिया गया ढांचा (structure) केवल सकरात्मक (Affirmative) वाक्यों के लिए है। सभी प्रकार के वाक्यों का structure प्रत्येक tense से संबंधित लेख में विस्तारपूर्वक बताया गया है।

सकरात्मक वाक्य उसे कहा जाता है, जिनमे प्रश्न और नकरात्मक शब्दों का प्रयोग नहीं हुआ हो।

1. Simple Present Tense:

Subject + V1/V5 (+ Object, if applicable)
Example: She eats apples.

2. Present Continuous Tense:

Subject + am/is/are + V4 (+ Object, if applicable)
Example: They are playing soccer.

3. Present Perfect Simple Tense:

Subject + has/have + V3 (+ Object, if applicable)
Example: He has finished his homework.

4. Present Perfect Continuous Tense:

Subject + has/have + been + V4 (+ Object, if applicable)
Example: They have been studying for hours.

5. Simple Past Tense:

Subject + V2 (+ Object, if applicable)
Example: She visited her grandparents.

6. Past Continuous Tense:

Subject + was/were + V4 (+ Object, if applicable)
Example: We were watching a movie.

7. Past Perfect Simple Tense:

Subject + had + V3 (+ Object, if applicable)
Example: He had already left.

8. Past Perfect Continuous Tense:

Subject + had + been + V4 (+ Object, if applicable)
Example: They had been playing for hours.

9. Simple Future Tense:

Subject + will/shall + V1 (+ Object, if applicable)
Example: I will go to the beach.

10. Future Continuous Tense:

Subject + will/shall + be + V4 (+ Object, if applicable)
Example: She will be traveling next week.

11. Future Perfect Simple Tense:

Subject + will/shall + have + V3 (+ Object, if applicable)
Example: They will have completed the project.

12. Future Perfect Continuous Tense:

Subject + will/shall/have/been + V4 (+ Object, if applicable)
Example: I will have been working here for two years.

काल की पहचान | Identification of Tenses

काल (Tense in Hindi) में अब तक आपने देखा की सकरात्मक (affirmative) वाक्यों का ढांचा (structure) कैसा होता है लेकिन वाक्यों को बिना पहचाने इसका अनुवाद नही कर पाएंगे।

वाक्यों की पहचान वाक्य के अंत में प्रयोग किये गए शब्दों से किया जाता है।
  • यदि किसी वाक्य के अंत में है/हूँ/हो आये तो वह वर्तमान काल (Present Tense) में माना जाता है।
  • वाक्य के अंत में था/थे/थी आये तो यह भूतकाल (Past Tense) कहलाता है।
  • और, गा/गे/गी का प्रयोग हो तो यह भविष्य काल (Future Tense) कहलाएगा।
सभी काल की पहचान के लिए नीचे दी गयी तालिका देखें।

वर्तमान काल (Present Tense) की पहचान

(Identification of Present Tense in Hindi)
काल पहचान
Simple Present Tense ता हूँ/ता है/ती है/ते है
Present Continuous Tense रहा है/रही है/रहे हैं
Present Perfect Tense चुका है/चुकी है/चुके है
Present Perfect Continuous Tense ता रहा है/ती रही है/ते रहे हैं
या
समय + रहा है/रही है/रहे हैं

भूतकाल (Past Tense) की पहचान

(Identification of Past Tense in Hindi)
काल पहचान
Simple Past Tense ा था/ी थी /े थे/ा/ी/े/इ/ई
Past Continuous Tense रहा था/रही थी/रहे थे
Past Perfect Tense चुका था/चुकी थी/चुके थे
Past Perfect Continuous Tense ता रहा था/ती रही थी/ते रहे थे
या
समय + रहा था/रही थी/रहे थे

भविष्य काल (Future Tense) की पहचान

(Identification of Future Tense in Hindi)
काल पहचान
Simple Future Tense गा/गे/गी
Future Continuous Tense रहा होगा/रही होगी/रहे होंगे
Future Perfect Tense चुका होगा/चुकी होगी/चुके होंगे
Future Perfect Continuous Tense ता रहा होगा/ती रही होगी/ते रहे होंगे
या
समय + रहा होगा/रही होगी/रहे होंगे

Tense Chart

नीचे काल लेखा-चित्र (Infographic/chart) दिया गया है आप इस काल लेखा-चित्र को देखकर पुरे काल का Structure समझ सकते है।

काल कितने प्रकार के होते हैं

निष्कर्ष और मुख्य बिन्दुएं

अंग्रेजी सीखने में काल (Tense) का बहुत अधिक महत्व होता है।अंग्रेजी सीखना वेसा ही है जैसे आप बाइक (bike) चलाना सीखते है. शुरुआत में आपको clutch, gear, accelerator, Brake हर चीज का ध्यान रखना पड़ता है। जब आपको इनकी आदत हो जाती हो तो हाथ-पाँव स्वंय ही अपना काम करते है।

मुख्य बिन्दुएँ (Important points of Tense in Hindi)

  • काल तीन प्रकार के होते है।
  • हर काल को चार भागों में विभाजित किया गया है, इस प्रकार कुल 12 काल होते है।
  • हर काल को उनके वाक्य के अंत में प्रयोग हुए शब्दों या अक्षरों से पहचाना जा सकता है।
  • शुरुआत में काल को फोर्मुले की मदद से बनाया जा सकता है।
  • काल को फोर्मुले की मदद से बनाने के किये आपको कर्ता (Subject), क्रिया (Verb) और कर्म (Object) का पता होना आवश्यक है।
  • क्रिया (Verb) के पांच रूप होते है।
  • जरुरी नहीं की हर वाक्य में कर्म (Object) का प्रयोग हो।
उम्मीद है यह आर्टिकल पढने के बाद आपको "हिंदी में काल (Tense in Hindi)" के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी।
Next Post Previous Post
3 Comments
  • बेनामी
    बेनामी 30 मार्च 2024 को 10:28 am बजे

    nice work

    • HindiMadhyam
      HindiMadhyam 1 अप्रैल 2024 को 3:20 pm बजे

      शुक्रिया, मुझे ख़ुशी हुई की आपको यह लेख अच्छा लगा।

  • बेनामी
    बेनामी 8 अप्रैल 2024 को 3:50 pm बजे

    Very useful information

Add Comment
comment url