Active and Passive Voice in Hindi

English Grammar में जब हमलोग "voice" का अध्ययन करते हैं तो हमारा उद्देश्य दो चीज़ों को समझना होता है। पहला, कार्य किसके द्वारा किया जाता है और दूसरा, कार्य का प्रभाव किसके ऊपर पड़ रहा है। जब कार्य subject के द्वारा किया जाये और इसका प्रभाव object के ऊपर पड़े तो यह active voice कहलाता है। जब कार्य का प्रभाव कर्ता के ऊपर पड़ रहा हो तो यह passive voice कहलाता है।

Active and Passive Voice in Hindi

इस लेख के माध्यम से आप सीखेंगे की active voice को passive voice में कैसे बदला जाता है। सबसे ज्यादा महत्व उन वाक्यों को दिया गया है जिसकी प्रकृति ही passive होती है और इनमे कोई object नहीं होता। हमलोग ज्यादातर इन्ही वाक्यों को दैनिक जीवन में प्रयोग करते हैं। अगर कोई वाक्य active voice में कहा जा सकता है तो उसे active voice में ही रहने दे। ऐसा करना best practice माना जाता है।

Active and Passive Voice in Hindi

निम्नलिखित वाक्यों को समझिये:- 
  1. मोहन आम खा रहा है। (Mohan is eating a mango.)
  2. आम मोहन के द्वारा खाया जा रहा है। (A mango is being eaten by Mohan.)
पहले वाक्य में, आम खाने का कार्य मोहन के द्वारा किया जा रहा है, और इसका प्रभाव आम के ऊपर पड़ रहा है, यह active voice कहलाएगा। दुसरे वाक्य में भी आम मोहन के द्वारा खाया जा रहा है और इसका प्रभाव भी आम के ऊपर पड़ रहा है लेकिन यह passive voice कहलायेगा।

लोग इसी में सबसे ज्यादा कंफ्यूज होते है और उसे यह टॉपिक मुश्किल लगने लगता है। लेकिन आप यहाँ पर एक गलती कर रहे हैं। ध्यान दीजिये की पहले वाक्य में subject 'मोहन' है जबकि दुसरे वाक्य में subject 'आम' है। 

Voice का हिंदी में अर्थ होता है, "आवाज" यह दो प्रकार के होते हैं:-

  1. Active Voice: कार्य Subject के द्वारा किया जाये और इसका प्रभाव object के ऊपर पड़े। जैसे: मोहन subject है और आम object.
  2. Passive Voice: कार्य Object के द्वारा किया जाए और इसका प्रभाव subject के ऊपर पड़े। जैसे: आम subject है और और मोहन object.
Active voice में जो subject होता है, वह passive voice में object बन जाता है। ऐसे ही active voice में जो object होता है वह passive voice में subject बन जाता है।

Note: सामान्यतः हमलोग यह समझते हैं की किसी वाक्य में कर्ता वह होता है जिसके द्वारा कार्य किया जाये, लेकिन passive voice के सन्दर्भ में कर्ता वह होता है जिसपर कार्य का प्रभाव पड़े।

Active and Passive Voice Rules in Hindi

वाक्यों को active voice से passive voice में बदलने के लिए नीचे दिए गए पाँच बिन्दुओं को ध्यान से समझें:-

1. Subject, Verb, और Object को पहचाने

Active voice के वाक्यों में कार्य subject के द्वारा किया जाता है और इसका प्रभाव object के ऊपर पड़ता है।
उदाहरण: The cat (subject) chased (verb) the mouse (object)।

Active voice को Passive voice में बदलने के लिए Object और  Subject की स्थिति को एक दुसरे से बदल दें। Active voice का object, passive voice में subject बन जाता है और subject, object बन जाता है।
उदाहरण: The mouse (object) was chased by the cat (subject).

2. Passive voice के साथ क्रिया का third form (V3)

Active voice किसी भी टेंस का हो, passive voice में verb हमेशा third form में रहेगी। जैसे: teach का third form taught होता है, इसके प्रयोग के नीचे के उदाहरण में देखिये। 

Active voice:teach Mohan. (मैं मोहन को पढाता हूँ।)
Passive voice: Mohan is taught by me. (मोहन मेरे द्वारा पढाया जाता है।)

3. Object के पहले preposition "by" का प्रयोग

Passive voice के वाक्यों में object के पहले Preposition, by का प्रयोग करना आवश्यक होता है। By का हिंदी अर्थ होता है द्वारा जो दर्शाता है की कार्य किसके द्वारा किया जाता है। 

उदाहरण: The mouse was chased by the cat.

4. Object का लोप

कई वाक्यों में object नहीं होता है या फिर छिपा होता। ऐसे वाक्यों की प्रकृति सदेव passive में ही रहती है। इस बात का कोई मतलब नहीं बनता की आप उसे active voice में बदलें। इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद करते समय आप यह ध्यान दें की कार्य का प्रभाव किसके ऊपर पड़ रहा है, और उसी शब्द को subject की तरह प्रयोग करें। जैसे:

"छात्र पढाये जाते हैं", इस वाक्य में किसके द्वारा पढाये जाते हैं इस बात का कोई उल्लेख नहीं है लेकिन पढ़ाने का प्रभाव छात्र के ऊपर पड़ रहा है। इस प्रकार हमलोग छात्र को subject मानकर वाक्य का अनुवाद करेंगे। जैसे The students are taught.

5. Pronouns Word

वाक्य के subject में अगर कोई pronoun शब्द हो तो active voice में इसे object की तरह प्रयोग किया जाता है और इसका रूप परिवर्तित हो जाता है, नीचे दिए गए टेबल को देखें। 

Pronoun Subject Pronoun Object
I Me
We Us
You You
He Him
She Her
It It
They Them

Simple Present Tense: Passive Voice

इस प्रकार के वाक्यों की पहचान Simple Present Tense के अनुसार की जाती हैं, जिसमे वाक्यों का अंत ता/ती/ते + है/हूँ/हो इत्यादि से होते हैं। 

Structure
Affirmative Sentence

S + IS/AM/ARE + V3 + BY + O
Negative Sentence

S + IS/AM/ARE + NOT + V3 + BY + O
Interrogative Sentence

Q.W + IS/AM/ARE + S + V3 + BY + O
क्या से शुरू होने वाले वाक्य

IS/AM/ARE + S + V3 + BY + O

Examples:-
  • अंग्रेजी पढाई जाती है।
    • English is taught.
  • पैसे का दुरुपयोग नहीं किया जाता है।
    • Money is not misused.
  • भेड़ क्यों पाले जाते हैं?
    • Why are sheep raised?
  • क्या प्यार बांटा जाता है?
    • Is love shared?

Present Continuous Tense: Passive Voice

Present Continuous Tense के अंतर्गत आने वाले passive voice के वाक्यों के अंत में रहा है/रही/है/रहे हैं इत्यादि होते हैं। इस प्रकार के वाक्यों में क्रिया शब्द के पहले "being" लगाया जाता है। 

Structure
Affirmative Sentence

S + IS/AM/ARE + BEING + V3 + BY + O
Negative Sentence

S + IS/AM/ARE  + NOT + BEING + V3 + BY + O
Interrogative Sentence

Q.W + IS/AM/ARE + S + BEING + V3 + BY + O?
क्या से शुरू होने वाले वाक्य

IS/AM/ARE + S + BEING + V3 + BY + O

Examples:-
  • बाजार बंद किया जा रहा है।
    • The market is being closed.
  • खेती नहीं की जा रही है।
    • Farming is not being done.
  • मुझे तंग क्यों किया जा रहा है?
    • Why am I being vexed?
  • क्या एक घर बनाया जा रहा है?
    • Is a house being made?

Present Perfect Tense: Passive Voice

Present Perfect Tense वाले Passive Voice के वाक्यों में have और has का प्रयोग किया जाता है। जिसमे he/she/it/name के साथ has और बाकी सभी कर्ता के साथ have का प्रयोग किया जाता है।

पहचान: गया है/गयी है/गए हैं/चूका है/चुकी है/चुके हैं

Structure
Affirmative Sentence

S + HAVE/HAS + BEEN + V3 + BY + O
Negative Sentence

S + HAVE/HAS + NOT + BEEN + V3 + BY + O
Interrogative Sentence

Q.W + HAVE/HAS + S + BEEN + V3 + BY + O?
क्या से शुरू होने वाले वाक्य

HAVE/HAS + S + BEEN + V3 + BY + O?

Examples:-
  • मुझे ठगा गया है।
    • I have been cheated.
  • तुम्हे नहीं सिखाया गया है।
    • You have not been taught.
  • कुछ नहीं किया गया है।
    • Nothing has been done.
  • तुम्हे क्या सिखाया गया है?
    • What have you been taught?
  • क्या पेड़ लगाये जा चूके है?
    • Has trees being planted?

Simple Past Tense: Passive Voice

Simple Past Tense वाले Passive Voice के वाक्यों के अंत में गया था/गयी थी/ गये थे इत्यादि होते हैं. कई बार वाक्यों के अंत में केवल गया/गयी/गये शब्द होते है। जहाँ आप असमंजस में पड़ सकते हैं की 'गया' के बाद 'था' आएगा या 'है'।

आपको यह ध्यान देना है की बात अगर कुछ समय पहले की हो रही है तो  "है" का प्रयोग करें अन्यथा था/थी का प्रयोग करें। ऐसे वाक्यों का सन्दर्भ समझना महत्वपूर्ण हैं। उदाहरण के लिए :-

एक फोन ख़रीदा गया। (अगर यह कुछ समय पहले की बात है तो गया के बाद 'है' लगाये, अगर या कुछ दिन पहले की बात है तो 'था/थी' का प्रयोग करें।)

Structure
Affirmative Sentence

S + WAS/WERE + V3 + BY + O
Negative Sentence

S + WAS/WERE + NOT + V3 + BY + O
Interrogative Sentence

Q.W + WAS/WERE + S + V3 + BY + O ?
क्या से शुरू होने वाले वाक्य

WAS/WERE + S + V3 + BY + O ?

Examples:-
  • एक जानवर बेचा गया था।
    • An animal was sold.
  • उसे सजा नहीं दी गयी थी।
    • He was not punished.
  • मुझे यह काम क्यों करने को कहा गया था?
    • Why was I asked to do this work?
  • क्या पेड़ नहीं काटा गया था?
    • Was the tree not cut.

Past Continuous Tense: Passive Voice

Structure
Affirmative Sentence

S + WAS/WERE + BEING + V3 + BY + O
Negative Sentence

S + WAS/WERE + NOT +  BEING + V3 + BY + O
Interrogative Sentence

Q.W + WAS/WERE + S + BEING + V3 + BY + O?
क्या से शुरू होने वाले वाक्य

WAS/WERE + S + BEING + V3 + BY + O?

Examples:-
  • पॉकेट मार पीटे जा रहे थे।
    • Pocket picker were being beaten.
  • कुछ भी छुपाया नहीं जा रहा था।
    • Nothing was being hidden.
  • मिठाइयाँ क्यों बांटी जा रही थी?
    • Why were sweets being distributed?
  • क्या बगीचे में फूल लगाये जा रहे थे?
    • Were flowers being planted in the garden?

Past Perfect Tense: Passive Voice

Structure
Affirmative Sentence

S + HAD + BEEN + V3 + BY + O
Negative Sentence

S + HAD + NOT + BEEN + V3 + BY + O
Interrogative Sentence

Q.W + HAD + S + BEEN + V3 + BY + O?
क्या से शुरू होने वाले वाक्य

HAD + S + BEEN + V3 + BY + O?

Examples:-
  • फिल्म रिलीज़ किया जा चूका था।
    • The film had been released.
  • गायों को खिलाया नहीं जा चूका था।
    • The cows had not been feed.
  • तुम्हे क्या पढाया जा चूका था?
    • What had you been taught.
  • क्या आदेश दिया जा चूका था?
    • Had the order been given?

Simple Future Tense: Passive Voice

Structure
Affirmative Sentence

S + SHALL/WILL + BE + V3 + BY + O
Negative Sentence

S + SHALL/WILL + NOT + BE + V3 + BY + O
Interrogative Sentence

Q.W + SHALL/WILL + S + BE + V3 + BY + O?
क्या से शुरू होने वाले वाक्य

SHALL/WILL + S + NOT + BE + V3 + BY + O?

Examples:-
  • किसानों का कर्जा माफ़ किया जायेगा।
    • The loan of the farmers will be waived.
  • आमिरों को छूट नहीं दी जाएगी।
    • The rich will not be given any exemption.
  • सोना कैसे गिरवी रखा जायेगा?
    • How will the gold be mortgaged?
  • क्या जनता का भला किया जायेगा?
    • Will the public be benefited?

Future Continuous Tense: Passive Voice

Structure
Affirmative Sentence

S + SHALL/WILL + BE + BEING + V3 + BY + O
Negative Sentence

S + SHALL/WILL + NOT + BE + BEING + V3 + BY + O
Interrogative Sentence

Q.W + SHALL/WILL + S + BE + BEING + V3 + BY + O?
क्या से शुरू होने वाले वाक्य

SHALL/WILL + S + BE + BEING + V3 + BY + O?

Examples:-
  • आम का पेड़ लगाया जा रहा होगा।
    • Mango tree will be being planted.
  • लोगो को मुर्ख नहीं बनाया जा रहा होगा।
    • People will not be being fooled.
  • घोड़ों को क्यों नही दौड़ाया जा रहा होगा?
    • Why will the horses not be being run. 
  • क्या मैच खेला जा रहा होगा?
    • Will the match be being played?

Future Perfect Tense: Passive Voice

ध्यान दें की जब भी आप Future Perfect Tense के Passive Voice वाले वाक्यों का अनुवाद करें तो सभी में have का ही प्रयोग किया जाता है। ऐसा नहीं है की आप I के साथ have और he के साथ has लगायेंगे। सभी के साथ have का ही प्रयोग होगा। कर्ता के अनुसार केवल shall/will में बदलाव किया जायेगा।

Structure
Affirmative Sentence

S + SHALL/WILL + HAVE + BEEN + V3 + BY + O
Negative Sentence

S + SHALL/WILL + NOT + HAVE + BEEN + V3 + BY + O
Interrogative Sentence

Q.W + SHALL/WILL + S + HAVE + BEEN + V3 + BY + O?
क्या से शुरू होने वाले वाक्य

SHALL/WILL + S + HAVE + BEEN + V3 + BY + O?

Examples:-
  • मुझे तंग किया जा चूका होगा।
    • I shall have been vexed.
  • टेबल नहीं लगाया जा चूका होगा।
    • The table will not have been set.
  • पत्र कैसे लिखा जा चूका होगा?
    • How will the letter have been written?
  • क्या कपड़े आयरन किये जा चुके होंगे?
    • Will the clothes have been ironed?

समापन

Active and Passive Voice in Hindi के इस रूप रेखा में हमलोगों ने सीखा की active voice का object, passive voice में subject बन जाता है। जब हम इन वाक्यों का अनुवाद करते हैं तो हमें object को subject की तरह treat करना चाहिए न की object की तरह। इस रुपरेखा में टेंस के कुछ passive voice वाक्यों के उदाहरण देखे। 

आपने ध्यान दिया होगा की इस लेख में perfect continuous tense को सम्मिलित नहीं किया गया है। इसका कारण यह है की बोलचाल में इनका प्रयोग नहीं होता है। जिस चीज का कोई प्रयोग ही न हो उसे सीखने का कोई मतलब नहीं बनता है। अगर आपका इस टॉपिक से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे comment में हमें बताएं। धन्यवाद।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url